×

WBBL: स्मृति मंधाना सहित छह भारतीय क्रिकेटर्स खेलेंगी महिला बीबीएल, दो प्लेयर्स का होगा डेब्यू

स्मृति मंधाना को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले ही साइन कर लिया था, जेमिमा रोड्रिग्स ब्रिस्बेन हीट टीम का हिस्सा होगीं, इस टीम में भारत की शिखा पांडे को भी चुना गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 1, 2024 2:26 PM IST

Indian cricketers picked up WBBL Teams: भारत की उप-कप्तान स्मृति मंधाना सहित छह भारतीय क्रिकेटर 27 अक्टूबर से शुरू होने वाली आगामी महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) का हिस्सा होंगी, जिन्हें अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीमों की तरफ से चुना गया है.

महिला बिग बैश लीग की शुरुआत 27 अक्टूबर को एडिलेड में एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच मैच से होगी.

हेमलता और यास्तिका करेंगी डेब्यू

मंधाना को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले ही साइन कर लिया था, जबकि दयालन हेमलता पहली बार लीग खेलेंगी, क्योंकि शीर्ष क्रम की बल्लेबाज को पर्थ स्कॉर्चर्स ने ड्राफ्ट किया था, जहां वह टीम की लाइन-अप में दमदार प्रदर्शन करेंगी. विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को मेलबर्न स्टार्स ने चुना है, वह इस लीग में डेब्यू करेंगी, इस टीम में उनके साथ राष्ट्रीय टीम की साथी दीप्ति शर्मा के साथ शामिल होंगी.

भारत की ऑलराउंडर शिखा पांडे को ब्रिस्बेन हीट ने चुना है, जहां उनसे टीम में बहुत जरूरी गति लाने और एक शक्तिशाली मध्य-से-निचले क्रम की बल्लेबाज के रूप में काफी कुछ जोड़ने की उम्मीद है. पांडे पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगी क्योंकि वह भारत की टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं हैं. वह ब्रिसबेन हीट की टीम में जेमिमा रोड्रिग्स के साथ शामिल होंगी.

महिला बिग बैश लीग का हिस्सा होंगी यह प्लेयर्स

स्मृति मंधाना – एडिलेड स्ट्राइकर्स (प्री-साइन)
दयालन हेमलता – पर्थ स्कॉर्चर्स
शिखा पांडे – ब्रिसबेन हीट
दीप्ति शर्मा – मेलबर्न स्टार्स
जेमिमा रोड्रिग्स – ब्रिसबेन हीट
यास्तिका भाटिया – मेलबर्न स्टार्स

TRENDING NOW