×

स्मृति मंधाना ने बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ मनाया जीत का जश्न, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

पलाश मुच्छल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह स्मृति मंधाना के साथ हैं. स्मृति मंधाना ट्रॉफी के साथ हैं, वहीं पलाश उनके कंधे पर हाथ रखे हुए हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 18, 2024 4:38 PM IST

स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी की टीम ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम किया. स्मृति मंधाना ने आरसीबी के लिए 16 साल का ‘सूखा’ खत्म किया है. आरसीबी की टीम ने पहली बार फ्रेंचाइजी क्रिकेट का टूर्नामेंट जीता है. इस खास जीत के बाद आरसीबी फैंस ने इसका जमकर जश्न मनाया. टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने इस जीत के अपने प्यार के साथ सेलिब्रेट किया.

जब आरसीबी की टीम ने इस खिताब पर कब्जा किया, तब स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल वहां मौजूद थे. उन्होंने स्मृति मंधाना को गले लगाकर जीत की बधाई दी. स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

पलाश मुच्छल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

वहीं पलाश मुच्छल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह स्मृति मंधाना के साथ हैं. स्मृति मंधाना ट्रॉफी के साथ हैं, वहीं पलाश उनके कंधे पर हाथ रखे हुए हैं. पलाश ने ‘ई साला कप नामदे’ कैप्शन भी लिखा है, जो इस साल खूब चर्चा में रहा. आरसीबी फैंस ‘ई साला कप नामदे’ स्लोगन के साथ अपनी टीम को सपोर्ट करते हैं, कन्नड़ भाषा के इस स्लोगन का मतलब है ‘इस बार कप हमारा है’.

पलाश और स्मृति के रिलेशन की खबरें साल 2023 में सामने आई थी, जब पलाश ने स्मृति मंधाना को लाइव कन्सर्ट में गाना डेडिकेट करते हुए..आई लव यू टू स्मृति कहा था. इंदौर के रहने वाले पलाश पेशे से सिंगर हैं.

TRENDING NOW

आरसीबी ने आठ विकेट से जीता मुकाबला

आरसीबी की टीम ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराया. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन पर ढेर हो गई. श्रेयंका पाटिल ने चार और सोफी मॉलिन्यू ने तीन विकेट चटकाए, वहीं शोभना आशा को दो सफलता मिली. आरसीबी ने 19.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. स्मृति मंधाना ने 31 रन और सोफी डिवाइन ने 32 रन की पारी खेली. एलिस पैरी 35 रन और रिचा घोष 17 रन बनाकर नाबाद रहीं.