×

WPL 2025: स्मृति मंधाना की विस्फोटक पारी, आरसीबी को मिली सीजन की दूसरी जीत

142 रन के लक्ष्य को आरसीबी वीमेंस की टीम ने 16.2 ओवर में हासिल कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन पहली हार मिली है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 17, 2025 11:46 PM IST

RCBW VS DCW: तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम की धारदार गेंदबाजी के बाद स्मृति मंधाना की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी की बदौलत आरसीबी वीमेंस ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. आरसीबी वीमेंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स वीमेंस की टीम को आठ विकेट से हरा दिया. 142 रन के लक्ष्य को आरसीबी वीमेंस की टीम ने 16.2 ओवर में हासिल कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन पहली हार मिली है. मंधाना ने 47 गेंद में 81 रन की पारी खेली. रेणुका सिंह ठाकुर को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

इससे पहले तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम के तीन-तीन विकेट की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 141 रन (19.3 ओवर) पर समेट दिया. रेणुका (23 रन पर तीन विकेट) और जॉर्जिया (25 रन पर तीन विकेट) के अलावा किम गार्थ (19 रन पर दो विकेट) और एकता बिष्ट (35 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए जिससे दिल्ली की टीम 19.3 ओवर में पवेलियन लौट गई. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने सर्वाधिक 34 रन बनाए जबकि उनके अलावा सिर्फ सारा ब्राइस (23) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाईं.

स्मृति मंधाना और डेनियल वॉट के बीच शतकीय साझेदारी

142 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी को स्मृति मंधाना और डेनियल वॉट ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और शतकीय साझेदारी की. डेनियल वॉट 33 गेंद में 42 रन की पारी खेली. 107 रन के स्कोर पर आरसीबी ने पहला विकेट गंवाया. स्मृति मंधाना की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी इसके बाद भी जारी रही. मंधाना 47 गेंद में 81 रन बनाकर पवेलियन लौटी. अपनी पारी में स्मृति मंधाना ने 10 चौके और तीन छक्के लगाए.

ऋचा घोष नाबाद 11 रन (05 गेंद) और एलिस पैरी नाबाद 07 रन ने आरसीबी को जीत दिलाई. ऋचा घोष ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया.

WPL में RCB के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (विकेट):

125 – एस मंधाना और एस डिवाइन बनाम जीजी, ब्रेबौने, 2023
107 – एस मंधाना और डी वायट-हॉज बनाम डीसी, वडोदरा, 2025
95 – एस मंधाना और एलिस पेरी बनाम यूपीडब्ल्यू, बेंगलुरु, 2024
93 – कनिका आहूजा और ऋचा घोष बनाम जीजी, वडोदरा, 2025

आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही जिसने दूसरी ही गेंद पर शेफाली वर्मा (00) का विकेट गंवा दिया. शेफाली ने रेणुका की गेंद पर मिड ऑफ पर स्मृति मंधाना को आसान कैच थमाया. मेग लेनिंग (17) ने रेणुका पर दो चौके मारे और फिर किम पर भी चौका जड़ा. जेमिमा ने एकता बिष्ट पर पारी का पहला छक्का जड़ा और फिर वीजे जोशिता पर भी दो चौके और एक छक्का मारा.

दिल्ली ने पावर प्ले में एक विकेट पर 55 रन बनाए. जॉर्जिया ने जेमिमा को रिचा घोष के हाथों स्टंप कराया जबकि किम ने लेनिंग को एलिस पैरी के हाथों कैच कराके दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 62 रन किया.रोड्रिग्स ने 34 रन बनाए. अनाबेल सदरलैंड (19) ने एकता पर छक्का जड़ा लेकिन रेणुका के अगले ओवर में स्मृति को कैच थमा बैठी. एकता ने इसके बाद जेस जोनासेन (01) को मिडविकेट पर कनिका आहुजा के हाथों कैच कराके दिल्ली का स्कोर 12वें ओवर में पांच विकेट पर 87 रन किया.

TRENDING NOW

दिल्ली के रनों का शतक 13वें ओवर में पूरा हुआ. एकता ने अगले ओवर में अनुभवी मारिजेन कैप (12) को पवेलियन भेजकर दिल्ली को छठा झटका दिया. सारा ब्राइस (23) ने एकता और कनिका पर चौका जड़े लेकिन जॉर्जिया की गेंद पर विकेटकीपर रिचा को कैच दे बैठीं.
जॉर्जिया ने इसी ओवर में अपनी ही गेंद पर राधा यादव (00) का भी कैच लपका. रेणुका ने 19वें ओवर में शिखा पांडे (14) को आउट किया जबकि गार्थ ने अरुंधति रेड्डी (04) को पैरी के हाथों कैच कराके दिल्ली की पारी को समेटा.