×

पिता धाकड़ ऑलराउंडर, अब बेटे ने पकड़ी वही राह; मैदान पर हल्ला मचाने के लिए तैयार

पूर्व ऑलराउंडर ऐंड्रयू फ्लिंटॉफ का बेटा, रॉकी फ्लिंटॉफ को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए इंग्लैंड की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया है. यहां टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. रॉकी की उम्र 16 साल है. और वह लंकाशर में सेकंड डिविजन के इस सीजन में काफी प्रभावित किया है....

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jun 12, 2024, 12:37 PM (IST)
Edited: Jun 12, 2024, 12:37 PM (IST)

पूर्व ऑलराउंडर ऐंड्रयू फ्लिंटॉफ का बेटा, रॉकी फ्लिंटॉफ को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए इंग्लैंड की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया है. यहां टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

रॉकी की उम्र 16 साल है. और वह लंकाशर में सेकंड डिविजन के इस सीजन में काफी प्रभावित किया है. अपने जन्मदिन के दो दिन बाद उन्होंने अपना डेब्यू किया. रॉकी ने अप्रैल में वॉरविकशर के खिलाफ एजेबस्टन में सेंकड डिविजन इलेवन मुकाबले में सेंचुरी लगाई.

रॉकी के साथ ही इंग्लैंड की इस अंडर-19 टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके परिवार का क्रिकेट से संबंध है. इस टीम की कप्तानी एसेक्स के ऑलराउंडर लक बेनकेस्टीन के हाथों में हैं. वह लंकाशर के मौजूदा कोच और साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज डेल बेनकेनस्टीन के बेटे हैं.

TRENDING NOW

इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद के भाई फरहान अहमद भी इस टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने अपना पहला पेशेवर कॉन्ट्रै्क्ट नॉटिगमशर के साथ साइन किया है.