×

अंबाती रायडू शानदार खिलाड़ी, विश्‍व कप टीम का होंगे हिस्‍सा: सौरव गांगुली

अंबाती रायडू ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें वनडे में मुश्किल परिस्थिति में 90 रन की अहम पारी खेली थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 5, 2019 1:27 PM IST

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज अंबाती रायडू ने टीम इंडिया की लड़खड़ाती पारी को संभाला। महज 18 रन पर चार विकेट गिरने के बाद रायडू ने 113 गेंद पर 90 रन की अहम पारी खेली। भारत ने इस मैच में 35 रनों से जीत दर्ज की। भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली ने टीम के लिए मुश्किल समय में अहम योगदान पर रायडू की जमकर तारीफ की।

पढ़ें: कैनबरा टेस्ट: श्रीलंका को 366 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा किया

इंडिया टीवी के कार्यक्रम में सौरव गांगुली ने कहा, “वो बीच में थोड़ा असफल होते जरूर नजर आ रहे थे, लेकिन कुल मिलाकर उन्‍होंने शानदार प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि वो विश्‍व कप 2019 की टीम का हिस्‍सा होंगे। वो इस मैच के बाद भी लगातार रन बनाते रहेंगे और विश्‍व कप खेलने के लिए जाएंगे।”

सौरव गांगुली ने कहा, “ये सेट हो चुकी टीम है। 14 से 15 खिलाड़ियों का समूह तैयार हो गया है। मुझे लगता है कि ये सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं। विश्‍व कप के लिए हम काफी मजबूत टीम भेज रहे हैं।”

पढ़ें: जेसन होल्डर, कीमार रोच की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने एंटीगुआ टेस्ट जीता

TRENDING NOW

वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में अंबाती रायडू ने विजय शंकर के साथ पांचवे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी बनाई। उनके आउट होने के बाद रायडू ने छठे विकेट के लिए केदार जाधव के साथ मिलकर 74 रन जोड़े थे। रायडू के अहम योगदान के कारण भारत मैच में सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंच पाया था।