×

यह कोई मजाक नहीं... पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध तोड़ने पर क्या बोले सौरव गांगुली ?

भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. दोनों देशों ने आखिरी बार 2012-13 में भारत में द्विपक्षीय सीरीज खेली थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 26, 2025 12:43 PM IST

Sourav ganguly demand Strict Action Against Pakistan: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध को पूरी तरह खत्म करने को कहा है. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. सौरव गांगुली ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की बात कही है.

दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. दोनों देशों ने आखिरी बार 2012-13 में भारत में द्विपक्षीय सीरीज खेली थी. हाल ही में ICC चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया और इसके बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत मैच खेले गए और भारत ने दुबई में अपने मैच खेले.

पाकिस्तान के साथ संबंध तोड़ा जाना चाहिए: सौरव गांगुली

कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए सौरव गांगुली से जब पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध तोड़ने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “100 प्रतिशत, पाकिस्तान के साथ संबंध तोड़ा जाना चाहिए, सख्त कार्रवाई जरूरी है, यह कोई मजाक नहीं है कि ऐसी चीजें हर साल होती हैं, आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

बता दें कि पिछले कुछ सालों में भारत और पाकिस्तान केवल ICC इवेंट्स जैसे T20 और 50 ओवर के विश्व कप, ICC चैंपियंस ट्रॉफी और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) द्वारा आयोजित एशिया कप इवेंट्स में ही मिले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना के बाद उम्मीद की जा रही है कि भारत और पाकिस्तान आईसीसी के टूर्नामेंट में एक ग्रुप में नहीं रहेंगे, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है.