×

जहीर खान की नियुक्ति को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

गांगुली ने कहा कि सीएसी ने जहीर को साल में 150 दिनों के लिए नियुक्त किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - July 15, 2017 8:59 AM IST

जहीर खान-सौरव गांगुली ©  Getty Images
जहीर खान-सौरव गांगुली © Getty Images

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि समिति ने जहीर खान को साल में 150 दिनों के लिए टीम इंडिया का गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त करने की सिफारिश की थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा गुरुवार को जारी किए गए बयान के अनुसार राहुल द्रविड़ को टीम का बल्लेबाजी सलाहकार व जहीर को गेंदबाजी सलाहकार बनाया गया था और इनका इस्तेमाल विदेश के अलग-अलग दौरों में जरूरत के हिसाब से होना था।

लेकिन, गांगुली ने साफ किया कि सीएसी ने जहीर को साल में 150 दिनों के लिए गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपी थी, जो भारत के विदेशी दौरों पर आम तौर से बिताए जाने वाले दिनों की तुलना में कहीं ज्यादा है। गांगुली ने मीडिया से बातचीत से कहा, “हमने एक साल में 150 दिनों की नियुक्ति की सिफारिश की थी।” भारत का आगामी दौरा श्रीलंका का है जो 26 जुलाई से शुरू होगा। टीम इस दौरे पर पांच वनडे और तीन टेस्ट और एक टी-20 मैच खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम नवंबर से जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका के दौर पर रहेगी। [ये भी पढ़ें: जहीर खान के गेंदबाजी कोच होने के बावजूद भरत अरुण को टीम इंडिया से जोड़ेंगे रवि शास्त्री?]

TRENDING NOW

दरअसल गांगुली का ये बयान उन खबरों के विरोध में आया है जिसमें कहा जा रहा था कि जहीर को केवल 100 दिन के लिए टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था। इसी बीच नए मुख्य कोच रवि शास्त्री के भरत अरुण को गेंदबाजी कोच बनाना चाहते थे और जहीर की नियुक्ति को लेकर वह सहमत नहीं थे।