×

सौरव गांगुली ने बीसीसीआई में अपनी नई टीम के साथ साझा की फोटो, कहा...

सौरव गांगुली का बीसीसीआई का अगला अध्‍यक्ष बनना लगभग तय है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - October 15, 2019 2:21 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अगले अध्यक्ष बनने को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। गांगुली ने मंगलवार को उन सभी भावी अधिकारियों के साथ एक फोटो साझा कि जो उनकी टीम का हिस्सा होंगे।

पढ़ें:- अनिल कुंबले के कहने पर अश्विन को कप्तान बनाए रखेंगे पंजाब टीम के मालिक

गांगुली के साथ उस फोटो में जय शाह, जयेश जॉर्ज, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, अरुण धुमल और महिम वर्मा हैं।

उन्होंने इस फोटो पर लिखा, “बीसीसीआई में नई टीम।। उम्मीद है कि हम साथ मिलकर अच्छा काम कर सकेंगे। अनुराग ठाकुर शुक्रिया इसके लिए।”

गांगुली का निर्विरोध बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष चुना जाना तय है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री के बेटे जय शाह बीसीसीआई के अगले सचिव होंगे। जयेश जॉर्ज संयुक्त सचिव और अरुण कोषाध्यक्ष के पद पर बैठेंगे। महिम उपाध्यक्ष होंगे। बृजेश पटेल का अगला आईपीएल चेयरमैन बनना तय है।

पढ़ें:- ICC Test Ranking: नंबर-1 टेस्‍ट बल्‍लेबाज बनने से महज दो अंक दूर विराट

TRENDING NOW

गांगुली हालांकि सितंबर-2020 यानि सिर्फ 10 महीनों के लिए इस पद पर रहेंगे क्योंकि इसके बाद वह बोर्ड के नए नियम के तहत कूलिंग ऑफ पीरियड पर चले जाएंगे। 23 अक्टूबर को प्रशासकों की समिति (सीओए) बीसीसीआई के नए अधिकारियों को कार्यभार सौंप देगी।