×

एशिया कप में विराट की गैर मौजूदगी पर सौरव गांगुली रखते हैं अलग राय

भारतीय टीम 18 सितंबर को हांगकांग और 19 सितंबर को पाकिस्‍तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 17, 2018 8:14 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि टीम काफी अच्छी है और नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी से एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

एशिया कप में 19 सितंबर को भारत और पाकिस्‍तान के बीच मैच खेला जाएगा। इससे पहले इस प्रतियोगिता में दोनों देशों के बीच 12 मैच खेले गए हैं जिसमें जीत-हार का रिकॉर्ड 6-5 से भारत के पक्ष में है।

गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा कि दुबई में खेले जाने वाले मैच में दोनों टीमें जीत की बराबर दावेदार होंगी। गांगुली ने कहा, ‘‘ कोहली की गैरमौजूदगी से कोई खास असर नहीं पड़ेगा, टीम बेहतर है। पाकिस्तान ने भी अपने प्रदर्शन में सुधार किया है।’’

TRENDING NOW

एशिया कप टूर्नामेंट में भारत सबसे सफल टीम है। भारत ने एशिया कप का खिताब छह बार जीता है। पाकिस्तान केवल दो बार चैम्पियन बना है। कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। इंग्लैंड दौरे के बाद कोहली को आराम दिया गया है। पिछली बार दोनों टीमों का सामना चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में हुआ था जहां पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराया था।