×

कोच गिब्‍सन बोले- बतौर मेंटर उपयोगी रहेंगे पेसर डेल स्‍टेन

दक्षिण अफ्रीका को चार दिन बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत करनी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 26, 2018 11:44 PM IST

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच ओटिस गिब्सन ने कहा कि टीम के तेज गेंदबाज डेल स्टेन  एक मेंटर के तौर पर भी टीम में अच्छा योगदान देंगे और युवा खिलाड़ियों की मदद करेंगे।

दक्षिण अफ्रीका को चार दिन बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत करनी है। स्टेन अक्टूबर-2016 के बाद से पहली बार वनडे टीम में नजर आएंगे।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने गिब्सन के हवाले से लिखा है, ‘ उनके पास जो अनुभव है उससे वह एक मेंटर ही हैं। वह टीम में मौजूद खिलाड़ियों से बात करते हैं। वह चाहे खेलें या नहीं, उनका होना टीम के लिए काफी है। इस बारे में नहीं कहा जा सकता कि वह हर मैच खेलेंगे लेकिन उनके अनुभव का होना ही बाकी खिलाड़ियों के लिए बड़ी बात है।’

कोच ने कहा, ‘ डेल जब फिट होते हैं तो मेरे लिए इस देश के नंबर-1 गेंदबाज होते हैं उनके बाद कागिसो रबाडा हैं। वह अभी भी अपने देश के लिए खेलने को लेकर काफी जुनूनी हैं। हम आने वाली सीरीजों में उन पर ध्यान देंगे।’

35 साल के स्‍टेन ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से अब तक 88 टेस्‍ट और 116 वनडे मैच खेले हैं। स्‍टेन ने टेस्‍ट में 421 जबकि वनडे में कुल 180 विकेट लिए हैं।

TRENDING NOW

हाल ही में विश्व कप खेलने की इच्छा जताने वाले स्टेन के पास अगले साल होने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह पक्की करने का मौका है।