×

'भारत को हराने के लिए दक्षिण अफ्रीका को कुलदीप यादव-युजवेंद्र चहल से बचना होगा'

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर नील मैकेंजी का कहना है कि मेजबान टीम को रिस्ट स्पिनरों को संभलकर खेलना होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - February 3, 2018 7:49 AM IST

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर नील मैकेंजी ने कहा कि भारत को वनडे सीरीज में चुनौती देने के लिए मेजबान टीम के बल्लेबाजों को उनके रिस्ट स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को संभलकर खेलना होगा। यादव और चहल ने डरबन में खेले गए पहले वनडे में 20 ओवरों में कुल मिलाकर पांच विकेट लिए थे, जिससे दक्षिण अफ्रीकी टीम आठ विकेट पर 269 रन ही बना सकी। भारत ने पहला मैच छह विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-south-africa-1st-odi-virat-kohli-ajinkya-rahanes-partnership-guides-visitors-to-1st-win-over-proteas-in-durban-682932″][/link-to-post]

मैकेंजी ने कहा, ‘‘आपको पता है कि डरबन पर कितना स्कोर बनाना चाहिए था। लगातार विकेट गिरने से भी दक्षिण अफ्रीका का नुकसान हुआ। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने उम्दा गेंदबाजी की।’’ उन्होंने कहा कि मेजबान बल्लेबाज स्पिनरों का सामना करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने कई लेग स्पिनरों का सामना किया है। उन्हें अपना होमवर्क पक्का करना होगा और इन रिस्ट स्पिनरों का बखूबी सामना करना होगा।’’

TRENDING NOW

दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को सेंचुरियन में खेला जायेगा। मैकेंजी ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका धीमी शुरूआत करने के लिए जाना जाता है। वे विश्व कप से पहले अलग अलग लोगों को मौका देना चाहते हैं ताकि सभी विकल्पों को आजमाया जा सके। वे अभी भी दुनिया की नंबर एक टीम है।’’