×

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 109 रन से हराया, WTC प्वॉइंट्स टेबल में हुआ सबसे बड़ा उलटफेर

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 348 रन का टारगेट रखा था, श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में खेल के आखिरी दिन 238 रन पर सिमट गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 9, 2024 3:16 PM IST

WTC Points table standings after SA VS SL 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में 109 रन से हरा दिया है. साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 348 रन का टारगेट रखा था, श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में खेल के आखिरी दिन 238 रन पर सिमट गई. केशव महाराज ने दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए.

इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा उलटफेर हुआ है. साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.

WTC प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची साउथ अफ्रीका

इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका का जीत प्रतिशत 63.33 हो गया है और वह ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर टॉप पर पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका अब फाइनल की सबसे बड़ी दावेदार बन गई है, उसे घर में पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं, अगर साउथ अफ्रीका दोनों टेस्ट मैच जीत जाती है तो वह फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम 60.71 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर है. वहीं टीम इंडिया तीसरे नंबर पर हैं. टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 57.29 है.

श्रीलंका फाइनल की रेस से बाहर

श्रीलंका की टीम हार के साथ 45.45 जीत प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है और वह अब फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. इंग्लैंड की टीम 45.24 जीत प्रतिशत के साथ पांचवें नंबर हैं, इंग्लैंड के लिए भी फाइनल के दरवाजे बंद हो चुके हैं.

क्या रहा मैच का हाल ?

साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में रियन रिकेल्टन (101) और काइले वेयरने (105) के शतक की बदौलत 358 रन बनाए थे, श्रीलंका ने हालांकि पहली पारी में तगड़ा जवाब दिया और पाथुम निसंका (89) की पारी से 328 रन बनाए. डेन पीटरसन ने पांच विकेट चटकाए. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 317 रन पर ढेर हो गई, साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान टेम्बा बावुमा (66) और एडन मारक्रम (55) ने अर्धशतक लगाया, वहीं श्रीलंका के लिए प्रभाथ जयसूर्या ने पांच विकेट लिए.

TRENDING NOW

पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 348 रन का लक्ष्य रखा, श्रीलंका की टीम खेल के आखिरी दिन 238 रन पर ढेर हो गई. धनजंय डि सिल्वा (50 रन) दूसरी पारी में श्रीलंका के टॉप स्कोरर रहे, वहीं साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की और पांच विकेट चटकाए. पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में दो विकेट लेने वाले डेन पीटरसन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.