×

बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टेस्ट: पहले दिन डीन एल्गर-एडन मारक्रम ने जड़े शतक

ब्लूमफ़ोन्टीन टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका टीम ने 3 विकेट खोकर 428 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - October 6, 2017 10:02 PM IST

साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन डीन एल्गरएडन मारक्रम की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों की 243 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत साउथ अफ्रीका टीम ने पहले दिन 3 विकेट खोकर 428 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। पहले टेस्ट मैच में 3 रन से अपने पहले शतक से चूक गए एडन ने इस मैच में 143 रनों की विस्फोटक पारी खेल अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। उन्होंने 186 गेंदों पर 22 चौकों की मदद से 143 रन बनाए। वहीं उनके साथी बल्लेबाज एल्गर ने भी 152 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से 113 रन बनाए। गौरतलब है कि पहले दिन एक भी छक्का नहीं लगा।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का मुश्फिकुर रहीम का फैसला उनकी टीम को भारी पड़ गया। बांग्लादेशी टाइगर्स पहली ही गेंद से बैकफुट पर चले गए। लंच तक प्रोटियाज टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा। बांग्लादेश को पहली सफलता मिली 54वें ओवर में जब सुभाशीष रॉय ने शतक बना चुके डीन एल्गर को विकेट के पीछे कैच कराया। तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए हाशिम आमला ने पारी को संभाला। एल्गर के आउट होने के बाद उनके साथी एडन भी चलते बने। एडन 59वें ओवर में तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन की गेंद पर बोल्ड हो गए। चौथे नंबर पर आए टेम्बा बेवुमा आमला का साथ नहीं दे सके और 7 रन बनाकर सुभाशीष रॉय का शिकार बन गए। [ये भी पढ़ें: बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टेस्ट: मेहमान टीम का खाना नहीं आया तो दस मिनट देर से शुरू हुआ खेल]

TRENDING NOW

यहां से पारी को संभाला कप्तान फॉफ ड्यूप्लेसी ने, उन्होंने आमला के साथ मिलकर 140 रनों की साझेदारी बनाई। दिन खत्म होने तक आमला 89 और ड्यूप्लेसी 62 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। साउथ अफ्रीका टीम अगर इसी तरह बल्लेबाजी करती रही तो कल के दिन 600 का आंकड़ा भी हासिल किया जा सकता है।