×

Kagiso Rabada को इंग्‍लैंड के खिलाफ भी IPL वाले प्रदर्शन को दोहराने की उम्‍मीद, बोले- मैंने...

Kagiso Rabada ने आईपीएल 2020 के दौरान Delhi Capitals की तरफ से खेलते हुए Purple Cap पर कब्‍जा किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 1, 2020 1:35 PM IST

आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) के सामने अब इंग्‍लैंड के खिलाफ (South Africa vs England) सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन करने की चुनौती है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि वह IPL 2020  का अपना शानदार फॉर्म देश के लिए भी जारी रख सकेंगे।

IND vs AUS 3nd ODI Live Streaming: कब-कहां और कैसे देखें भारत vs ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे की Online स्ट्रीमिंग और Live Telecast

कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) को दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए सबसे अधिक विकेट लेने के लिए पर्पल कैप (Purple Cap) मिला था। अब रबाडाअपने देश के लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह वहीं से शुरुआत करने में सफल होंगे, जहां उन्होंने आईपीएल में समाप्त किया था।

रबाडा ने आईपीएल में कुल 30 विकेट लिए थे। दिल्ली की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी लेकिन वह मुम्बई इंडियंस के हाथों हार गई थी।

Virat Kohli को जीत की पटरी पर लौटना है तो तीसरे वनडे करने होंगे ये तीन बदलाव

स्टार स्पोटर्स से बात करते हुए रबाडा ने कहा, इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज रोमांचक होगी। मैं तो बस यही उम्मीद कर रहा हूं कि आईपीएल वाला मेरा मोमेंटम यहां भी जारी रहे और मैं देश के लिए कुछ अच्छा कर पाऊं।

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टी20 सीरीज में हार मिली है। वह दो मैच हार चुकी है। रवादा को अब तक दो मैचों में सिर्फ एक विकेट मिला है।