×

दक्षिण अफ्रीका की पिच बल्लेबाजी के लिए सबसे मुश्किल : एल्गर

दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्‍ट में पाकिस्‍तान को तीसरे दिन ही 6 विकेट से हरा दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 29, 2018 5:46 PM IST

पाकिस्तान जैसे शीर्ष गेंदबाजी क्रम के सामने सेंचुरियन टेस्ट में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले मेजबान टीम के ओपनर डीन एल्गर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका  की पिचों पर बल्लेबाजी करना दुनिया में सबसे मुश्किल है।

एल्गर की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने में कामयाब रही।

पढ़ें: जडेजा की फिरकी में उलझे ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज, बना डाले ये रिकॉर्ड

एल्गर ने 149 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला के साथ 119 रनों की साझेदारी करते हुए मेजबान टीम को 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

वेबसाइट ‘क्रिकइंफो’ के अनुसार एल्गर ने कहा, ‘ उन्हें मेरी तनख्वाह तीन गुना बढ़ा देनी चाहिए (हंसते हुए) क्योंकि यहां दक्षिण अफ्रीका में यह बहुत मुश्किल काम है। निश्चित रूप से यह बल्लेबाजी करने के लिए दुनिया की सबसे कठिन जगह है और मैं इसका प्रमाण दे सकता हूं लेकिन एक बार जब आप मुश्किल समय से गुजर जाते हैं तब आपको बहुत संतुष्टि मिलती है।’

पढ़ें: स्पिनर नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों किया बचाव

बकौल एल्‍गर, ‘ आप पीछे मुड़कर जब उस मुश्किल समय को देखते हैं तब आपको बहुत आनंद आता है। मैं आपको कह सकता हूं कि आप जब कठिन समय का समाना कर लेते हैं तब उसका बहुत लाभ मिलता है।’

TRENDING NOW

(इनपुट-आईएएनएस)