×

पाकिस्तान से सीरीज जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका को 41 रन का लक्ष्य

मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त पाकिस्तान की पूरी टीम दूसरी पारी में 294 रन पर ऑल आउट हो गई। टेस्ट सीरीज जीतने के लिए प्रोटियाज टीम महज 41 रन की जरूरत है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 5, 2019 11:05 PM IST

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त पाकिस्तान की पूरी टीम दूसरी पारी में 294 रन पर ऑल आउट हो गई। टेस्ट सीरीज जीतने के लिए प्रोटियाज टीम महज 41 रन की जरूरत है।

तीसरे दिन पाकिस्तान शान मसूद (61), असद शफीक (88) और बाबर आजम (72) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शनिवार को तीसरे दिन पारी की हार टालने में कामयाब रहा।

टेस्ट क्रिकेट के लायक नहीं हैं सेंचुरियन, केपटाउन की पिचें: ऑर्थर

पाकिस्तान की दूसरी पारी 294 रन पर सिमट गई जिससे दक्षिण अफ्रीका को चौथी पारी में जीत के लिए महज 41 रन की जरूरत है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में आल आउट होने से पहले 431 रन बनाकर पाकिस्तान पर 254 रन की बढ़त कायम की।

पाकिस्तान की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही और 27 रन तक टीम ने दो विकेट गवां दिए। इसके बाद मसूद और शफीक ने 132 रन की साझेदारी कर संघर्ष किया। इस साझेदारी के टूटने के बाद बाबर आजम ने एक छोर संभाले रखा जबकि दूसरे छोर से लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे।

केपटाउन टेस्‍ट: प्‍लेसिस के 9वें टेस्‍ट शतक से दक्षिण अफ्रीका मजबूत

पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 88 रन शफीक ने ही बनाए। लगातार सीरीज में फ्लॉप रहे कप्तान सरफराज अहमद एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए। दूसरी पारी में टीम के लिए वह महज 6 रन का योगदान कर पाए। तीसरे दिन के आखिरी ओवर में 294 रन पर टीम ऑल आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए डेल स्टेन और कागिसो रबाडा ने चार-चार विकेट लिये।

दक्षिण अफ्रीका पहला मैच छह विकेट के जीतकर श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रही है।

TRENDING NOW