×

निर्णायक मैच से पहले Pakistan को झटका, Shadab Khan साउथ अफ्रीकी दौरे से बाहर

पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. निर्णायक मुकाबला 7 अप्रैल को खेला जाना है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 5, 2021 5:11 PM IST

South Africa vs Pakistan, 3rd ODI: पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान टखने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीकी दौरे से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को कहा कि यह लेग स्पिन ऑलराउंडर रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान चोटिल हो गया था, जिसके कारण वह चार सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे.

पीसीबी ने कहा कि चोट का उपचार परंपरागत तरीके से किया जाएगा और शादाब को चार सप्ताह तक खेल से बाहर रहना होगा. बोर्ड ने हालांकि यह नहीं बताया कि शादाब टीम के साथ बनें रहेंगे या स्वदेश लौटेंगे.

TRENDING NOW

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे सात अप्रैल से खेला जाएगा. इसके बाद 10 अप्रैल से दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी20 शृंखला खेली जाएगी.