×

फाफ डुु प्‍लेसिस की जगह कार्यवाहक कप्‍तान की भूमिका में होंगे एल्‍गर

सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्‍ट मैच शुक्रवार से जोहांसबर्ग में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 9, 2019 4:41 PM IST

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार से पाकिस्तान खिलाफ जोहांसबर्ग में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए बल्‍लेबाज  डीन एल्गर को टीम का कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया है।

आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, एल्गर को टीम के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस की गैर मौजूदगी में टीम का कप्तान बनाया गया है।

पढ़ें: टीम इंडिया के पास वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड के करीब पहुंचने का मौका

आईसीसी ने डु प्लेसिस को एक टेस्ट मैच के लिए निलंबित कर रखा है। उन पर यह निलंबन दूसरे टेस्ट मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण लगाया गया था। आईसीसी ने डु प्लेसिस पर एक मैच का प्रतिबंध लगाने के अलावा उन पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना भी लगाया था।

एल्गर दूसरी बार टीम की कमान संभालने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 2017 में लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ टीम की कप्तानी की थी जिसमें दक्षिण अफ्रीका को 211 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

पढ़ें: बिहार ने मणिपुर को हराया, आशुतोष अमन हासिल की ये उपलब्धि

TRENDING NOW

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम तीसरा टेस्‍ट भी जीतकर 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी।