×

श्रीलंका से हार के बाद दूसरे टेस्‍ट के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में लौटा ये गेंदबाज

दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे ही दिन 278 रनों से हरा दिया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - July 18, 2018 8:54 PM IST

श्रीलंका की जमीं पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान टीम से 278 रन से हार चुकी है। श्रीलंका के सामने पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 126 तो दूसरी पारी में महज 72 रन बनाए। श्रीलंका को पहला मुकाबला जीतने में जरा भी परेशानी नहीं हुई। तीसरे ही दिन श्रीलंका ने मैच जीत लिया। अपनी साख बचाने के लिए दक्षिण अफ्रीका 20 जुलाई से दूसरे और आखिरी टेस्‍ट मैच में उतरेगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-under-19-vs-sri-lanka-under-19-2nd-day-atharwa-taide-ayush-badoni-centuries-put-india-in-control-727335″][/link-to-post]

दूसरे टेस्‍ट से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए एक अच्‍छी खबर आई है। दक्षिण अफ्रीका का चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्‍सी मैच से पहले एक बार फिर टीम में वापस आ गया है। शम्‍सी को पारिवारिक कारणों से पहले मैच के बाद वापस घर लौटना पड़ा था। दूसरे मैच से पहले वो फिर टीम के साथ जुड़ गए हैं। दूसरे टेस्‍ट के लिए टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है। टीम में वापसी से चयनकर्ताओं द्वारा शम्‍सी को इस मैच में जगह देना लगभग तय है।

TRENDING NOW

टीम मैनेजमेंट और शम्‍सी की तरफ से नहीं बताया गया है कि आखिरी इस तरह वापस घर लौटने के पीछे क्‍या कारण था। केशव महाराज ने क्रिक बज वेबसाइट से कहा, “शम्‍सी हमेशा से ही टीम का जरूरी हिस्‍सा रहा है। उनके परिवार में कुछ ऐसा हुआ, जिसे वो चाह कर भी नजरअंदाज नहीं कर सकते थे। जिसके चलते उन्‍हें वापस लौटना पड़ा। “