×

35 साल के डेल स्‍टेन ने वनडे क्रिकेट में दो साल बाद की वापसी

साउथ अफ्रीका की टीम इस वक्‍त जिम्‍बाब्‍वे के दौरे पर है।

Dale Steyn © Getty Images

Dale Steyn (File Photo) © Getty Images

साउथ अफ्रीका की टीम इस वक्‍त जिम्‍बाब्‍वे में हैं, जहां मेजबान टीम के खिलाफ उसे तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबलाें की सीरीज खेलनी हैं। पहला वनडे मुकाबला जीतने के बाद आज साउथ अफ्रीका सीरीज के दूसरे मैैैच में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ उतरी है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के स्‍टार गेंदबाज डेल स्‍टेन दो साल बाद एक बार फिर टीम में वापसी कर रहेे हैं।

स्‍टेन ने अपना आखिरी वनडे मैच इससे पहले 12 अक्‍टूबर 2016 को केपटाउन में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने मेहमान टीम को 31 रनों से मात दी थी। मौजूदा मैच में डेल स्‍टेन को कगिसो रबाडा की जगह तेज गेंदबाज को बदलने की रोटेशन पॉलिसी के तहत लिया गया है।

डेल स्‍टेन पिछले कुछ सालों से लगातार चोट से जूझते रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए 88 टेस्ट और 116 वनडे खेल चुके स्टेन पहले ही कह चुके हैं कि उनकेे पास अपनी टीम को देने के लिए अभी बहुत कुछ बाकी है। मैं क्रिकेट से संन्‍यास लेने से पहले अपनी टीम के लिए विश्‍व कप जीतना चाहता हूं।

बीसीसीआई टीवी से बातचीत के दौरान स्‍टेन ने कहा था,“मुझे लगता है कि अगर आप किसी भी खिलाड़ी से पूछेंगे तो वो कहेंगे कि वो विश्व कप जीतना चाहता है। मेरा मानना है कि इसी के दम पर आपको आंका जाता है। आप चाहे जितने टेस्ट विकेट ले लें लेकिन अगर आपने विश्व कप नहीं जीता है तो ये एक ऐसी चीज है जिसके बारे में आप सोचते रहोगे।”

उन्होंने कहा था, “मैं केवल 35 साल का हूं, कई लोग कहेंगे कि 35 साल की उम्र ज्यादा होती है लेकिन मैं 35 की उम्र में 23 की तरह खेल रहा हूं। मैं काफी फिट हूं। हां, मेरा कंधा दो साल टूटा रहा और मैं इसे लेकर कुछ नहीं कर सकता। कोई भी अगर मोटरसाइकिल से गिरा होगा तो वो आपको बता सकता कि इस तरह की चोट से वापस आना कितना मुश्किल होता है।”

trending this week