Advertisement

BBL में बतौर 'ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी' खेलेंगे पूर्व प्रोटियाज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्केल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नए नियम के मुताबिक बिग बैश लीग के 10वें सीजन में एक टीम में केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों को खेलने के अनुमति है।

BBL में बतौर 'ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी' खेलेंगे पूर्व प्रोटियाज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्केल
Updated: November 6, 2020 11:04 AM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्केल ने शुक्रवार को बतौर लोकल खिलाड़ी बिग बैश लीग टीम ब्रिसबेन हीट के साथ अगले सीजन का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया।

36 साल के खिलाड़ी ने साल 2018 को ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट और 117 वनडे मैच खेले। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मॉर्केल ऑस्ट्रेलिया में बतौर स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर काम करते हैं। उन्होंने इस साल रेजीडेंसी हासिल कर ली है, जिसके बाद वो 10 दिसंबर से शुरू होने वाले बीबीएल टूर्नामेंट में बतौर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खेल सकेंगे।

हीट के साथ करार साइन करने के बाद मॉर्केल ने कहा, "मैं अभी भी अपने क्रिकेट का भरपूर आनंद ले रहा हूं और हीट स्क्वाड का हिस्सा बनने का मौका कुछ ऐसा है जिसे मैं अनुभव करने का इच्छुक हूं।"

उन्होंने कहा, "मैं मानता हूं कि खुद को लोकल मानना थोड़ा अलग होगा लेकिन हम यहां रहने और काम करने का आनंद ले रहे हैं और ये हमारी जिंदगी का एक और हिस्सा है जिससे करीब से जानने के लिए मैं उत्सुक हैं।"

याद दिला दें कि कोविड काल में नियमों में हुए बदलाव के बाद इस सीजन हर टीम को प्लेइंग इलेवन में केवल तीन विदेशी खिलाड़ी रखने की इजाजत है। और हीट टीम ने पहले ही अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान और इंग्लैंड के टॉम बैंटन और लुईस ग्रेगरी को साइन कर लिया है। ऐसे में मॉर्कल का लोकल खिलाड़ी के तौर पर खेल पाना टीम के लिए काफी फायदेमंद होगा।

हीट के कोच डैरन लेहमैन भी इससे खुश हैं। उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि उम्र बढ़ने के साथ उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रयास सामने आए है। गेंद पर उनका नियंत्रण और काबिलियत उनकी पहचान रही है इसलिए उन्हें अपने ग्रुप के साथ जोड़ना अच्छा होगा।"

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement