×

फील्डर्स का अकाल! मैदान पर कोच ही संभालना पड़ा मोर्चा- साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के मुकाबले में अजीब वाकया

लाहौर: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय सीरीज का मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर खेला गया. 10 फरवरी, सोमवार को हुए इस मुकाबले में टीम के साथ एक अजीब वाकया हुआ. टीम के फील्डिंग कोच वेनडिल गवावु (Wandile Gwavu) को मैदान पर उतरना पड़ा. न्यूजीलैंड की टीम उस समय बहुत कमाल का खेल...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 11, 2025 7:25 AM IST

लाहौर: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय सीरीज का मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर खेला गया. 10 फरवरी, सोमवार को हुए इस मुकाबले में टीम के साथ एक अजीब वाकया हुआ. टीम के फील्डिंग कोच वेनडिल गवावु (Wandile Gwavu) को मैदान पर उतरना पड़ा. न्यूजीलैंड की टीम उस समय बहुत कमाल का खेल दिखा रही थी. और साउथ अफ्रीका के पास मैदान पर फील्डिंग करने के लिए पर्याप्त खिलाड़ी ही नहीं थे.

गवावु को मैदान पर मजबूरी में उतरना पड़ा. पाकिस्तान में हो रही इस ट्राएंगुलर सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के पास पर्याप्त फील्डर नहीं थे. साउथ अफ्रीका ने इस मैच में सिर्फ 12 खिलाड़ियों को ही भेजा है. क्योंकि टीम के कई बड़े नाम और चैंपियंस ट्रॉफी के खिलाड़ी हाल ही में समाप्त हुई एसटी20 में व्यस्त रहे.

हेनरिच क्लासेन और केशव महाराज पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सीरीज के दूसरे मैच से पहले टीम के साथ जुड़ सकते हैं. यह मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका के पास पाकिस्तान के खिलाफ अपने मैच के लिए अपनी पूरी टीम होगी. मौजूदा टीम में छह खिलाड़ियों ने इससे पहले कोई मैच नहीं खेला था.

यह पहला मौका नहीं है जब साउथ अफ्रीका के कोच को मैदान पर फील्डर के तौर पर उतरना पड़ा हो. इससे पहले बीते साल आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भी टीम के बैटिंग कोच जेपी ड्यूमिनी को मैदान पर उतरना पड़ा था क्योंकि साउथ अफ्रीकी टीम के कई खिलाड़ी बीमार हो गए थे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका को इस मैच में हार मिली. न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ने अपने वनडे करियर की 14वीं सेंचुरी लगाई. साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 305 रन का टारगेट दिया. जिसे उसने 8 गेंद और छह विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया.

TRENDING NOW

विलियमसन ने पांच साल से ज्यादा वक्त गुजरने के बाद वनडे में सेंचुरी लगाई है. न्यूजीलैंड के इस पूर्व कप्तान ने 113 गेंद पर 133 रन की नाबाद पारी खेली. और अपनी टीम को आसान सी जीत दिलाई. इस पारी के दौरान विलियमसन ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 7 हजार रन भी पूरे कर लिए. विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए इस फॉर्मेट में सबसे तेजी से 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.