×

8 सितंबर को नहीं खेला जाएगा श्रीलंका बनाम वर्ल्ड इलेवन मैच

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने तकनीकी कारणों के चलते मैच को टाला।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - August 29, 2017 3:44 PM IST

कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने मैच के दिन उपलब्ध नहीं रहेंगे © Getty Images
कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने मैच के दिन उपलब्ध नहीं रहेंगे © Getty Images

श्रीलंका और वर्ल्ड इलेवन के बीच 8 सितंबर को कोलंबो में खेला जाने वाला चैरिटी मैच की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। दरअसल श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि उनकी तकनीकी समिति के सुझावों पर ये फैसला लिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ अरविंद डी सिल्वा ने कहा, “तकनीकि समिति ने सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ये कहा है कि लंबे क्रिकेट शेड्यूल के बाद खिलाड़ियों को थोड़ा आराम दिया जाना चाहिए। साथ ही हमारे मुख्य खिलाड़ी महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा भी मैच की तय तारीख पर उपलब्ध नहीं है। इसलिए हमें लगता है कि मैच के कुछ और दिन इंतजार किया जा सकता है।”

बता दें कि ये चैरिटी मैच श्रीलंका में बाढ़ और सूखे से प्रभावित हुए बच्चों की सुविधाओं के लिए पैसा जमा करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। श्रीलंकाई बोर्ड ने इसी महीने मैच की तारीख का ऐलान किया था और अब वह इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं। डी सिल्वा ने आगे कहा, “मैं रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, शाहिद आफरीदी, मिसबाह उल हक और अब्दुल रज्जाक का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने मैच का हिस्सा बनना स्वीकार किया। साथ ही टाइमल मिल्स, ग्रेम क्रेमर, ल्यूक रॉन्की, जेपी ड्यूमिनि और फरहान बेहारदीन और उनके क्रिकेट बोर्ड को हमारा साथ देने के लिए तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहूंगा।” [ये भी पढ़ें: अर्जुन राणातुंगा ने किया टीम इंडिया के फैंस का अपमान, देखें विवादित बयान का पूरा वीडियो]

TRENDING NOW

भारत का श्रीलंका दौरा 6 सिंतबर को आखिरी टी20 मैच के साथ ही खत्म हो जाएगा। इसके बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों को आराम का समय दिया जाएगा। डी सिल्वा ने कहा कि वह इस मैच को रद्द नहीं कर रहे हैं, जल्द से जल्द सही समय और तारीख पर इस मैच का आयोजन किया जाएगा।