×

NZ vs SL: कुसल परेरा की सेंचुरी के दम पर 18 साल बाद न्यूजीलैंड में जीता श्रीलंका

कुसल परेरा की कमाल की सेंचुरी के दम पर श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में सात रन से हरा दिया. यह साल 2006 के बाद श्रीलंका की न्यूजीलैंड में पहली टी20 इंटरनेशनल जीत है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 2, 2025 11:25 AM IST

श्रीलंका ने तीसरे और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका ने कुसल परेरा की सेंचुरी के दम पर 218 रन का स्कोर बनाया. और इसके जवाब में न्यूजीलैंड 211 के स्कोर तक पहुंच सकी. न्यूजीलैंड की टीम ने लक्ष्य का बहुत अच्छी तरह पीछा किया. लेकिन वह लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी.

न्यूजीलैंड की टीम 15 ओवर तक सही रनरेट से चल रही थी. यहां उसका स्कोर 4 विकेट पर 168 रन था. इस ओवर में डैरेल मिशेल में चरिथ असलांका के ओवर में लगातार चार छक्के लगाए. लेकिन 17वें ओवर में दो वानिंडु हसरंगा ने दो विकेट लेकर कीवी टीम की पारी को पटरी से उतार दिया. इसके बाद श्रीलंका ने मैच पर पकड़ बनाने का काम किया. हालांकि पारी के अंत में जैक फॉल्कस ने थोड़ा प्रयास किया. उन्होंने 13 गेंद पर एक छक्का और दो चौके लगाकर 21 रन बनाकर थोड़ी उम्मीद जगाई. लेकिन यह काफी नहीं था. यह साल 2006 से न्यूजीलैंड में श्रीलंका की टी20 इंटरनेशनल में पहली जीत है.

कुसल परेरा ने टी20 इंटरनेशनल में पहली सेंचुरी लगाई. यह श्रीलंका के किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक था. उन्होंने सिर्फ 44 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी की. अपनी 46 गेंद की पारी में उन्होंने 13 चौके और चार छक्के लगाए. वह 101 रन बनाकर आउट हुए.

इसके साथ ही क्रिकेट प्रेमियों को साल 2025 का पहला शतकवीर मिल गया है. न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला इस साल का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है. खेली. उन्होंने श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनेशनल में 14 साल से चला आ रहा सूखा समाप्त कर दिया.

श्रीलंका की जीत में असलांका ने भी कमाल की भूमिका निभाई. गेंद से वह भले ही महंगे साबित हुए. लेकिन उन्होंने तीन अहम विकेट लिए. बल्ले से भी उन्होंने उपयोगी पारी खेला. असलांका ने चार ओवर में 50 रन दिए. लेकिन बल्ले से उन्होंने 24 गेंद पर 46 रन बनाए.

न्यूजीलैंड के लिए इस सीरीज में जैकब डफी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन इस मैच में वह एक ही विकेट ले पाए. हालांकि उन्होंने चार ओवर में 30 ही रन बनाए.

TRENDING NOW

श्रीलंका के लिए 20 इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज

महेला जयवर्धने: 2010 में प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में जिम्बाब्वे के खिलाफ 100 रन
तिलकरत्ने दिलशान: 104* बनाम ऑस्ट्रेलिया, पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, पल्लेकेले, 2011
कुसल परेरा: 101 बनाम न्यूजीलैंड, सैक्सटन ओवल, नेल्सन, 2025