×

Sri Lanka vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका को मिली चार विकेट से जीत

श्रीलंका टेस्‍ट सीरीज में 2-0 से क्‍लीन स्‍वीप करने में कामयाब रही थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - August 1, 2018 10:38 PM IST

दांबुला में खेले दूसरे वनडे मैच में मेहमान दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को चार विकेट से मात दी। श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 244/8 रन बनाए, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने सात ओवर बाकी रहते ही क्विंटन डि कॉक 87(78) और फाफ डु प्‍लेसिस 49(41) की अहम पारियों की मदद से बना लिया।

पांच मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने अब 2-0 से बढ़त बना ली है। श्रीलंका को अब ये सीरीज जीतनी है तो उसे बाकी बचे सभी तीन मैच अपने नाम करने होंगे।

दक्षिण अफ्रीका को मिली अच्‍छी शुरुआत

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान दक्षिण अफ्रीका को अच्‍छी शुरुआत मिली। विकेटकीपर बल्‍लेबाज क्विंटन डी कॉक 87(78) और हाशिम अमला 43(43) ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। 14वें ओवर में अकिला धनंजय ने हाशिम अमला को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। जिसके बाद टीम के 109 के स्‍कोर पर तीसरे नंबर पर खेलने आए एडन मार्करम 3(11) भी धनंजय की गेंद पर ही कैच आउट हुए।

कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस ने 41 गेंद पर 49 रन की अहम पारी खेली। उन्‍होंने पहले डि कॉक के साथ मिलकर 53 रन जोड़े। टीम के 162 के स्‍कोर पर डि कॉक के आउट होने के बाद कप्‍तान ने जेपी ड्यूमिनी 32(29) के साथ 33 रन की साझेदारी की। 43वें ओवर की पांचवी गेंद पर दक्षिण अफ्रीका ने चौके के साथ दूसरा मैच चार विकेट से अपने नाम किया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/kl-rahul-my-father-supports-me-in-my-decisions-731200″][/link-to-post]

श्रीलंका ने 13 रन पर खोए दो विकेट

श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 13 रन के स्‍कोर पर ही श्रीलंका ने उपुल थरंगा 9(8) और कुसल मेंडिस 0(1)का विकेट गंवा दिया। लुंगी एनगिडी ने थरंगा को क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया तो अगली ही गेंद पर मेंडिस को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर चलता किया।

निरोशन डिकवेला, एंजेलो मैथ्यूज ने संभाली पारी

TRENDING NOW

विकेटकीपर बल्‍लेबाज निरोशन डिकवेला 69(78) और कप्‍तान एंजेलो मैथ्यूज 79*(111) ने श्रीलंका की लड़खड़ाती पारी को संभालने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि नियमित अंतराल पर श्रीलंका के विकेट गिरते रहे। 165 के स्‍कोर पर ही श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।