Advertisement

ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमारा

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा ब्रिसबेन टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी के शिकार बने।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमारा
Updated: January 26, 2019 3:05 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमारा हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए हैं। लाहिरू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्ट का हिस्सा थे लेकिन मैच के दौरान चोटिल होने के बाद वो दूसरे दिन फील्डिंग करने नहीं आए और ना ही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे।

स्कैन के बाद साफ हुआ कि लाहिरू के दाएं हैमस्ट्रिंग में चोट है। जिसके बाद बोर्ड ने उन्हें बाकी मैचों से बाहर करने का फैसला किया। कुमारा के अलावा एक और श्रीलंकाई क्रिकेटर दुष्मांथा चमीरा भी फिटनेस सम्स्याओं से जूझ रहे हैं।

श्रीलंकाई टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल ने खिलाड़ियों की इंजरी समस्या पर कहा, "कुमारा छह हफ्तों के लिए बाहर है, वो अगला मैच नहीं खेलेगा और दुष्मांथा भी चोटिल है। इसलिए हमे अगले मैच के लिए दो तेज गेंदबाजों की जरूरत है।"

फिलहाल श्रीलंका क्रिकेट ने चोटिल खिलाड़ियों की जगह किसी और के नाम का ऐलान नहीं किया है हालांति कसुन रजिता, विश्वा फर्नांडो विकल्प के तौर पर मौजूद हैं।

बता दें कि श्रीलंका टीम एक पारी और 40 रनों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट हारकर सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। ऐसे में 31 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे मैच में मेहमान टीम हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement