स्टेफनी टेलर ने रचा इतिहास, टी20 में हैट्रिक लेने वाली दूसरी विंडीज महिला क्रिकेटर बनीं
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान स्टेफनी टेलर ने 4 विकेट और 43 रन की नाबाद पारी खेल तीसरे टी20 में पाकिस्तान टीम को 6 विकेट से हराया।
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान स्टेफनी टेलर (Stafanie Taylor) ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में हैट्रिक लेकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाली वेस्टइंडीज की दूसरी महिला खिलाड़ी होने का खिताब अपने नाम किया।
रविवार को वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मैच में टेलर ने पाकिस्तान की फातिमा सना, डायना बेग और अनम अमीन को आउट कर हैट्रिक दर्ज की। टेलर ने 4-17 के शानदार आंकड़ों के साथ अपना स्पेल खत्म किया।
टेलर की शानदार गेंदबाजी और फिर 43 रन की नाबाद पारी से वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीती।
पाकिस्तान की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया लेकिन टेलर ने अंतिम ओवर में हैट्रिक लेकर उसकी पारी 19.4 ओवर में 102 रन पर ऑलआउट कर दी। पाकिस्तान की पारी में अलिया रियाज ने सर्वाधिक 29 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज ने टेलर के 41 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 43 रन की बदौलत 19.1 ओवर में चार विकेट पर 106 रन बनाकर मैच जीता। विंडीज की ओर से टेलर के अलावा अनिसा मोहम्मद ने तीन विकेट, शमिलिया कॉनेल ने दो विकेट और हेली मैथ्यूज ने एक विकेट लिया।
विंडीज की पारी में टेलर के अलावा चेदान नेशन ने 20 और डियांद्रा डॉटिन ने 14 रन बनाए जबकि किसिया नाइट 24 रन बनाकर नाबाद रहीं।
पाकिस्तान की ओर से डियाना बेग ने दो विकेट लिए अनम अमिन और निदा दार ने एक-एक विकेट लिए।
COMMENTS