×

39 गेंद खेलने के बाद स्टीव स्मिथ ने खोला खाता, फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

ऑस्ट्रेलिया टीम ने सिडनी टेस्ट में न्यूजीलैंड को 279 रन से हराकर सीरीज जीती।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - January 6, 2020 8:19 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ बेशक मौजूदा टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। बैन की वजह से एक साल क्रिकेट के मैदान से दूर रहने के बावजूद स्मिथ अब भी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर टिके हुए हैं। वहीं पिछले साल इंग्लैंड में खेली गई एशेज सीरीज में स्मिथ का प्रदर्शन रिकॉर्डतोड़ रहा। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में स्मिथ वैसी बल्लेबाजी नहीं कर सके, जैसी उनसे फैंस को उम्मीद रहती है।

स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार पारियों में 37.75 की औसत से 151 रन बनाए, जिसमें एक भी शतक शामिल नहीं है। कहा जा सकता है कि स्मिथ फिलहाल लय में नहीं है, जिसका एक नमूना न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला।

सिडनी में खेल गए इस मैच में पहली पारी के दौरान चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए स्मिथ ने पहला रन लेने के लिए 39 गेंदे खेलीं। मार्नस लाबुशाने के साथ बल्लेबाजी कर रहे स्मिथ अपने चिर प्रतिद्वंदी बन चुके कीवी तेज गेंदबाज नील वेगनर के खिलाफ काफी संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे, जो कि इस सीरीज में स्मिथ को चार बार आउट कर चुके हैं।

सिडनी टेस्ट के दौरान वार्नर-लाबुशाने की गलती से ऑस्ट्रेलिया पर लगा 5 रन का जुर्माना

स्मिथ ने 40वें ओवर में वेगनर की दूसरी गेंद पर सिंगल के साथ खाता खोला। इस दौरान लाबुशाने रन आउट होने से भी बाल बाल बचे। जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस ने उनका अभिवादन इस तरह से किया, जैसे उन्होंने शतक या अर्धशतक बना दिया हो।

स्मिथ ने पहली पारी में 182 गेंदो पर 63 रनों की पारी खेली। 84वें ओवर में कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने स्मिथ को रॉस टेलर के हाथों कैच आउट कराया। जबकि दूसरी पारी के दौरान स्मिथ की बल्लेबाजी ही नहीं आई। ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 279 रन से जीतकर न्यूजीलैंड को तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया।