×

'चेज मास्टर' विराट कोहली का मुरीद हुआ ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, बताई वजह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल के आखिरी महीने में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 2, 2020 8:47 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का लिमिटेड ओवर के गेम में चेज करने के मामले में बल्लेबाजी औसत बेहतरीन है. कोहली को वर्ल्ड क्रिकेट में चेज मास्टर के नाम से भी जाना जाता है. भारतीय कप्तान की इस खूबी की ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भी तारीफ करते हैं.

स्मिथ ने सोनी स्पोर्ट्स इंडिया के फेसबुक लाइव में इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बात की. बकौल स्मिथ ‘मैं विराट को काफी पसंद करता हूं. वह शानदार खिलाड़ी हैं. आप उनका रिकॉर्ड देखिए..शानदार. उन्होंने क्रिकेट में भारत के लिए बहुत कुछ किया है. भारतीय क्रिकेट के लिए उनके अंदर एक अलग तरह का जुनून है.’

उन्होंने कहा, ‘सुधार करने की उनकी इच्छा ने उन्हें और बेहतर बनाया है. समय के साथ उनका शरीर बदला है. वह अब अधिक फिट, मजबूत और ताकतवर हैं. एक चीज जो मैं मानता हूं वह यह कि वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत के दौरान उनका औसत देखिए.’

‘कोहली हमारे लिए बड़ा खतरा’

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल के आखिरी महीने में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज की शुरुआत तीन दिसंबर से होगी. स्मिथ का मानना है कि भारत सभी विभागों में अधिक सुसज्जित है और सीरीज में वे उनके लिए एक बड़ा खतरा होंगे. भारत ने पिछली बार जब आस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो उसने पहली बार आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘कई सब चुनौती है क्योंकि मैं समझता हूं कि भारत एक शानदार टीम है. उनका बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है. विराट और चेतेश्वर पुजारा ने पिछली बार बेहतरीन प्रदर्शन किया था. अजिंक्य रहाणे एक क्वालिटी टेस्ट खिलाड़ी हैं. उनके पास लोकेश राहुल और रोहित शर्मा भी हैं.’ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने हाल में इस सीरज का शेड्यूल जारी किया था.