×

कनाडा टी20 लीग में हिस्सा लेने के बाद स्मिथ-वार्नर को मिली बुरी खबर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बैन लगने के बाद स्मिथ,वार्नर कनाडा ग्लोबल टी20 लीग में खेल रहे थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - July 16, 2018 12:43 PM IST

हाल ही में खत्म हुए कनाडा ग्लोबल टी20 लीग में खेल रहे बैन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के बिग बैश लीग में शामिल होने की उम्मीद पूरी तरह से खत्म हो गई। दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का लगाया बैन देश से बाहर के क्लब क्रिकेट पर लागू नहीं होता है, इस वजह से स्मिथ, वार्नर कनाडा में खेल रहे थे लेकिन बिग बैश लीग में उनका हिस्सा लेना मुमकिन नहीं है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/sir-richard-headly-to-undergo-further-surgery-after-secondary-cancer-was-discovered-in-his-liver-726699″][/link-to-post]

बिग बैश लीग के प्रमुख किम मैककोनी ने इन दो खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में शामिल होने की सभी अफवाहों को खारिज कर दिया। उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट से बातचीत में कहा, “दोनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की दी सजा मानकर अच्छा काम किया है और वो इस सीजन बिग बैश लीग में नहीं खेलेंगे। मुझे लगता है कि क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी के तौर हमें ये सोचना अच्छा लगता है कि वो बिग बैश के बारे में बात करते हैं और टूर्नामेंट को बढ़ावा देते हैं। लेकिन खिलाड़ी से बढ़कर उन्हें इस फॉर्मेट से प्यार है और उनका इससे कोई औपचारिक संबंध नहीं होगा।”

TRENDING NOW

पूर्व कप्तान शेन वॉटसन ने कुछ दिन पहले दिए बयान में स्मिथ, वार्नर के कनाडा लीग में खेलने पर सवाल उठाए थे। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने कहा, “मुझे नियम पता हैं लेकिन उन्हें दूसरे देशों के टूर्नामेंट को प्रमोट करने की इजाजत देना, अगर उन्हें ऐसा करना ही इजाजत है तो वो बिग बैश को प्रमोट करें।” स्मिथ-वार्नर पर लगा एक साल का बैन मार्च 2019 में खत्म हो रहा है।