×

चोटिल स्‍टीव स्मिथ कैरेबियन प्रीमियर लीग से हुए बाहर

स्मिथ ने सीपीएल में 7 मैचों में 185 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 3, 2018 12:49 AM IST

ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज स्‍टीवन स्मिथ  के चोटिल होने से कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) फ्रेंचाइजी बारबाडोस ट्राइडेंट्स टीम को तगड़ा झटका लगा है। स्मिथ बगल में खिंचाव की वजह से अब आगे इस लीग में नहीं खेल पाएंगे।

इसकी पुष्टि टीम के कप्‍तान जेसन होल्‍डर ने की। होल्‍डर जब रविवार को सेंट लूसिया स्‍टार्स के खिलाफ मैदान पर टॉस के लिए आए तब उन्‍होंने इसकी जानकारी दी। 29 साल के स्मिथ इलाज के लिए स्‍वदेश लौट चुके हैं।

12 महीने का बैन झेल रहे स्मिथ पहली बार सीपीएल में खेल रहे थे। इससे पहले स्मिथ कनाडा टी-20 लीग में खेले थे। सीपीएल में स्मिथ ट्राइडेंट्स टीम में बांग्‍लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की जगह खेल रहे थे।

7 मैचों में 185 रन बनाए

कैरेबियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में स्‍टीवन स्मिथ को 7 मैच खेलने का मौका मिला। उन्‍होंने 26.42 की औसत से कुल 185 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 3 विकेट भी चटकाए।

बारबाडोस ट्राइडेंट्स इस समय प्‍वाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्‍थान पर है। बारबाडोस ने सात मैच खेले हैं जिसमें उसे सिर्फ में दो में जीत मिली है।

बेहद कम लोग ये जानते हैं कि स्‍टीवन स्मिथ ने अपने करियर की शुरुआत बतौर लेग स्पिनर की थी। आज दुनिया उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज के रूप में जानती है।

TRENDING NOW