×

Ashes 2023: 15वीं बार स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने डेविड वॉर्नर, बेन स्टोक्स की रणनीति हुई सफल

2019 एशेज के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर को खूब परेशान किया था. 10 पारियों में वॉर्नर को ब्रॉड ने सात बार आउट किया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 17, 2023, 04:37 PM (IST)
Edited: Jun 17, 2023, 04:37 PM (IST)

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर का बल्ला इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक बार फ्लॉप रहा. टेस्ट क्रिकेट में 15वीं बार डेविड वॉर्नर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने स्टुअर्ट ब्रॉड का वॉर्नर के खिलाफ रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें टीम में जगह दी थी और बेन स्टोक्स की रणनीति एक बार फिर कामयाब हुई.

खेल के दूसरे दिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑफ साइड के बाहर गुड लेंथ गेंद फेंकी थी, वॉर्नर ने इस शॉट को जबरदस्ती खेलने की कोशिश की और गेंद बल्ले में लगकर स्टंप में जा लगी. वॉर्नर ने सिर्फ नौ रन बनाए.

बता दें कि खेल के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ब्रॉड को प्लेइंग-11 में खिलाने के सवाल पर कहा था कि पहले के मैचों में ब्रॉड का डेविड वॉर्नर पर हावी होने की वजह से उन्हें मौका दिया गया है. वॉर्नर एशेज में 15वीं बार स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने हैं. 2019 एशेज के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर को खूब परेशान किया था. 10 पारियों में वॉर्नर को ब्रॉड ने सात बार आउट किया था.

टेस्ट में वार्नर vs ब्रॉड
रनः 397
गेंद: 734
आउट: 15
औसत: 26.46

इंग्लैंड में:
रनः 158
गेंद: 329
आउट: 9
औसत: 17.55

एशेज में सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों को आउट करने वाले गेंदबाज:
19 – ग्लेन मैक्ग्रा – माइकल आथर्टन
18 – एलेक बेडसर – आर्थर मॉरिस
15 – ह्यूग ट्रंबल – टॉम हेवर्ड
15 – स्टुअर्ट ब्रॉड – डेविड वॉर्नर

TRENDING NOW

स्टुअर्ट ब्रॉड ने इसी ओवर में अगली गेंद पर मार्नस लाबुशेन को भी पवेलियन भेजा. इंग्लैंड के 393 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के खेल के पहले घंटे में दो विकेट 41 रन बनाए हैं.