×

IPL गवर्निंग काउंसिल ने टूर्नामेंट को शिफ्ट करने का रखा था प्रस्‍ताव, यूएई को स्‍टैंड-बॉय अलर्ट भी भेजा गया, लेकिन...

आईपीएल 2021 नौ अप्रैल से शुरू हुआ. यूएई को स्‍टैंड-बॉय अलर्ट एक सप्‍ताह पहले भेजा गया था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 4, 2021 4:21 PM IST

IPL 2021 Suspended: आईपीएल 2021 का आयोजन जिस समय शुरू हुआ तब कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से भारत में अपने पैर पसार रही थी. इस बात से आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल अच्‍छे से अवगत थी. यही वजह है कि उन्‍होंने टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक एक सप्‍ताह पहले इसे यूएई में कराने का प्रस्‍ताव रखा था, जिसे बीसीसीआई की तरफ से ठुकरा दिया गया.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया अखबार की खबर के मुताबिक गवर्निंग काउंसिल ने ये प्रस्‍ताव दिया था कि आईपीएल को इस साल भी यूएई में कराया जाए. आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने ये चिंता जताई थी कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते भारत में परिस्थितियां काफी खतरनाक हो सकती हैं.

बताया गया कि कम से कम चार आईपीएल फ्रेंचाइजी ने बृजेश पटेल के प्रस्‍ताव का समर्थन किया था. इसी वजह से नौ अप्रैल को आईपीएल शुरू होने से एक सप्‍ताह पहले ही यूएई की स्‍टैंड-बॉय पर रखा गया था.

अधिकारी ने कहा, “आईपीएल 2021 गवर्निंग काउंसिल के लिए यूएई में टूर्नामेंट का आयोजन हमेशा से ही पहली पसंद रही है. टूर्नामेंट शुरू होने से एक सप्‍ताह पहले ही इसे यूएई में स्‍थानांतरित करने की बात कही गई थी. अमीरात क्रिकेट बोर्ड को भी तत्‍काल प्रभाव से अलर्ट पर रखा गया. अगर आईपीएल शॉर्ट नोटिस पर यूएई में कराने को तैयार हो जाते तो वो दोबारा इसका आयोजन अपने देश में करने के लिए भी तैयार थे.”

बताया गया कि बीसीसीआई में किसी ने भी इस प्रस्‍ताव पर रुचि नहीं दिखाई. अधिकारी एक दूसरे के हां करने का इंतजार करते रहे और अंत में इस प्रस्‍ताव को ठुकरा दिया गया.

TRENDING NOW

भारत-इंग्‍लैंड के बीच वनडे, टी20 और टेस्‍ट सीरीज के आयोजन से बीसीसीआई के अधिकारी काफी आत्‍मविश्‍वास से भरे हुए थे. उन्‍हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि आईपीएल शुरू होने के 20 दिन के अंदर ही भारत में स्थिति इतनी ज्‍यादा खराब हो जाएगी.