×

IND vs AUS: गिल की इस हरकत पर भड़के गावस्कर, बोले- आप देश के लिए खेल रहे हैं

भारत ने प्लेइंग इलेवन में लगातार फेल हो रहे केएल राहुल के स्थान पर युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को शामिल किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 1, 2023 8:28 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट का पहला दिन रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 33.2 ओवरों में महज 109 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। इस तरह मेहमान टीम ने भारत पर 47 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने प्लेइंग इलेवन में लगातार फेल हो रहे केएल राहुल के स्थान पर युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को शामिल किया। हालांकि शुभमन गिल इस मौके को नहीं भुना सके और महज 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शुभमन को मैथ्यू कुनमेन ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया।

पहले दिन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से जहां फैंस को निराश किया तो उनकी एक हरकत ने सुनील गावस्कर को भी नाराज कर दिया। दरअसल, गिल 7वें ओवर में सिंगल चुराने के चक्कर में डाइव लगाते हुए खुद को चोटिल कर बैठे। उनके पेट की साइड में खरोंच आ गई जिसके लिए उन्होंने तुरंत ही उपचार के लिए फीजियो को मैदान पर बुला लिया। गिल की इस हरकत पर कमेंट्री कर रहे गावस्कर भड़क उठे।

गावस्कर ने कहा,”इस समय शुभमन गिल का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने क्रीज में पहुंचने के लिए डाइव लगाई थी, लेकिन मैं आपको बताता हूं कि वह ओवर के खत्म होने तक का इंतजार कर सकते थे। इस समय तेज गेंदबाज गेंद फेंक रहा है, चार गेंद फेंकी जा चुकी हैं। इस गर्मी के मौसम में आपने गेंदबाज को आराम करने का वक्त दे दिया। हाँ, आपको भले ही चोट लगी हो लेकिन आप दो और गेंद फेंके जाने का इंतजार कर सकते थे। आप ओवर खत्म होने के बाद फीजियो को बुला सकते थे। आप नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े हैं। इस तरह की छोटी-छोटी चीजें बड़ा असर डाल सकती हैं।”

 

TRENDING NOW

गावस्कर की ये बात सुनकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन को थोड़ा अजीब लगा। हेडन ने गावस्कर को टोकते हुए कहा, “आप एक कठोर व्यक्ति हो, सनी। आपकी ये बात सच में चुभने वाली है।” हेडन के टोकने के बावजूद गावस्कर अपनी बात पर कायम रहे और उन्होंने कहा, “हां, यह बात कड़वी है, लेकिन तुम अपने देश के लिए खेल रहे हो। बस दो गेंद और बची हैं और तुम दूसरे छोर पर खड़े हो। मैं समझ सकता हूं अगर तुम स्ट्राइकर एंड पर होते। लेकिन आप 2 गेंद का इतंजार कर सकते थे।”