×

सुनील गावस्कर बोले, समापन समारोह में नहीं बुलाए जाने से निराश हूं

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के समापन समारोह में गावस्कर को नहीं बुलााया गया है। उन्होंने कहा- नहीं बुलाए जाने के निराश जरूर हूं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 3, 2019 8:15 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ओपनर और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया के जीत का भरोसा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के समापन समारोह में गावस्कर को नहीं बुलाया गया है। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा- नहीं बुलाए जाने से निराश जरूर हूं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। चेतेश्वर पुजारा के नाबाद शतक और मयंक अग्रवाल के अर्धशतक के दम पर दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने चार विकेट पर 303 रन बना लिए थे।

पढ़ें:- सिडनी टेस्ट: पुजारा का शानदार शतक, पहले दिन भारत 303/4

दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर पूर्व ऑस्ट्रेलियन दिग्गज एलन बॉर्डर के नाम ही इसका नाम दिया गया है। भारत मेलबर्न टेस्ट जीतने के साथ ही सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाकर ट्रॉफी को अपने पास रखने में कामयाब रहा। सिडनी टेस्ट ड्रॉ हाने की सूरत में भी ट्रॉफी टीम इंडिया को ही दी जाएगी।

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को सीरीज के समापन समारोह में आने का बुलावा नहीं भेजा गया है। गावस्कर इस बात से काफी नाखुश हैं इस बारे में सवाल किए जाने पर उन्होंने निराशा जाहिर की। गुरुवार को आजतक से बात करते हुए गावस्कर ने कहा, ”नहीं बुलाए जाने से निराश तो हूं। ऑस्ट्रेलिया में पहली बार भारत सीरीज जीतने के करीब है। भारत को ट्रॉफी देते हुए काफी खुशी मिलती।”

पढ़ें:- पुजारा ने ओवर में जमाए तीन चौके, गावस्कर ने ली ओ’कीफ की खबर

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ”ऑस्ट्रेलिया में मेरे काफी दोस्त हैं एलन बॉर्डर, इयान चैपल और भी कई लोग जिनसे वहां जाने के बाद मिलने का मौका मिला। नहीं बुलाया गया है तो थोड़ी निराशा है।”