×

टीम इंडिया के लिए मुश्किल ना बन जाए जसप्रीत बुमराह की चोट

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि विराट कोहली के लिए टीम कॉम्बिनेशन चुनना मुश्किल होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 3, 2018 5:12 PM IST

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगने के बाद बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि बुमराह की गैर मौजूदगी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के लिए परेशानी बन सकती है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/aaron-finch-registers-highest-t20i-score-723842″][/link-to-post]

टाइम्स ऑफ इंडिया के आर्टिकल में गावस्कर ने लिखा, “भारत के सामने एक बड़ी परेशानी है क्योंकि बुमराह टी20 सीरीज से बाहर हैं। वो और भुवनेश्वर कुमार एक अच्छी जोड़ी बनाते हैं, चाहे पारी की शुरुआत हो या डेथ ओवर। उमेश यादव उनके सबसे उम्दा विकल्प हैं, उनका आईपीएल भी शानदार गया है और उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ तेज गेंदबाजी की है।”

पेस अटैक की तारीफ करने के साथ गावस्कर ने ये भी कहा कि स्पिन गेंदबाजी भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने लिखा, “दोनों स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप चहल एक बार फिर टीम के लिए अहम साबित होंगे और अगर वो बीच के ओवरों में रन रोकने में कामयाब रहे तो इंग्लैंड को रोका जा सकता है।”

सुरेश रैना खेलेंगे, मनीष पांडे को बैठना होगा बाहर

TRENDING NOW

भारत के लिए 10,000 से ज्यादा टेस्ट रन बना चुके इस खिलाड़ी ने कहा कि बल्लेबाजी टीम की सबसे बड़ी ताकत है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बल्लेबाजी क्रम के बारे में गावस्कर ने लिखा, “भारत की बल्लेबाजी उनकी ताकत है और जिस तरह धवन, शर्मा और राहुल ने बल्लेबाज की, इससे कोहली का काम और मुश्किल हो जाएगा। रैना बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो कि बीच के ओवरो में वैरिएशन लाते हैं, इसका मतलब है कि मनीष पांडे को बाहर बैठना पड़ सकता है।”