×

WTC Final: रोहित के इस फैसले से नाराज गावस्कर, बोले- मौका मिस कर दिया

Sunil Gavaskar रोहित शर्मा के इस फैसले से बहुत नाराज दिखे. उन्होंने साफ कहा कि भारतीय कप्तान ने यहां ट्रिक मिस कर दी है. इसके लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीमका उदाहरण भी दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - June 8, 2023 10:29 AM IST

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) 2023 में भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस फैसले से कई पूर्व क्रिकेटर बहुत नाराज दिखे. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दी ओवल में खेले जा रहे इस मैच में अश्विन को शामिल (India Playing XI) नहीं करने से बेहद खफा नजर आए.

भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले दिन टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि दिन का खेल समाप्त होने के बाद नतीजा भारतीय टीम की उम्मीदों के मुताबिक नहीं था. ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 327 रन का बड़ा स्कोर बना लिया था. ऐसे में टीम इंडिया पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही थी.

अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 के चरण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर रहे. इस दौरान उन्होंने कुल 61 विकेट अनपे नाम किए. वह आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के पहले नंबर के गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में उन्होंने चार मैचों में कुल 25 विकेट अपने नाम किए. वह रविंद्र जडेजा के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे.

पहले दिन भारतीय टीम के संघर्ष के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. खास तौर पर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने के.

गावस्कर ने इस बात पर अब अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि भारत को इस अनुभवी ऑफ- स्पिनर को प्लेइं इलेवन में शामिल करना चाहिए था और उन्हें बाहर रखने के फैसले से वह हैरान हैं.

गावस्कर से जब पूछा गया कि भारतीय टीम पहले दिन क्या अलग कर सकती थी तो उन्होंने कहा, ‘सबसे पहली और जरूरी बात वे अश्विन को टीम में चुन सकते थे. यह वाकई चकरा देने वाला है भले ही परिस्थितियां कुछ भी हों. आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाद भारतीय प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह न बनाए पाए. जब भी हैरान करता है कि आप अश्विन को क्यों नहीं चुनते हैं. पिछली बार भी भारत जब इंग्लैंड में था तो वे उसे चुन ही नहीं रहे थे.’

गावस्कर ने कहा कि उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर की तैयारी कम नजर आई. वे आईपीएल में बहुत कम गेंदबाजी कर इस टूर्नमेंट में आ रहे हैं. उमेश ने आईपीएल 2023 में कोई विकेट हासिल नहीं किया.

गावस्कर ने कहा, ‘कई बार आप थोड़ा बहक जाते हैं. अगर आपके पास चार क्वॉलिटी तेज गेंदबाज हैं, तो यह अलग बात है. टॉप क्वॉलिटी तेज गेंदबाज.’

गावस्कर ने कहा, ‘हमारे दो तेज गेंदबाज पूरी तरह तैयार नहीं थे. एक उमेश यादव वह आईपीएल में केकेआर के लिए कुछ मैचों में खेले भी नहीं और शार्दुल ठाकुर. दोनों ने बहुत ज्यादा गेंदबाजी नहीं की. वहीं दूसरी ओर, आपके पास गेंदबाज थे जो अपनी फ्रैंचाइजी के लिए हर मैच खेले. वे शायद थोड़ा ज्यादा ही खेल चुके थे. भले ही वे चार ओवर के स्पैल ही क्यों न हों.’

गावस्कर ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. भारतीय टीम ने अश्विन को मौका नहीं देकर एक और ट्रिक मिस कर दी.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में कई बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. एक ऑफ स्पिनर तो होना ही चाहिए था. मुझे लगता है कि भारत ने एक ट्रिक मिस कर दी.’