महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपनी भारतीय प्लेइंग इलेवन टीम चुनी है. यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के दी ओवल मैदा पर खेला जाएगा. भारतीय टीम 2021 में इस चैंपियनशिप के पहले चरण के फाइनल में भी पहुंची थी. वहां केन विलियसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम ने उसे हराया था.
स्टार स्पोर्टस के साथ बातचीत में गावस्कर ने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम तीन पेसर्स और तो स्पिनर्स के साथ उतरेगी. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि विकेटकीपर के तौर पर टीम प्रबंधन को केएस भरत को ईशान किशन पर प्राथमिकता दी जाना चाहिए.
गावस्कर ने कहा, ‘मैं बल्लेबाजी की बात करूं तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे. नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा, नंबर चार पर विराट कोहली, नंबर पांच पर अजिंक्य रहाणे. होंगे.’
गावस्कर ने कहा कि नंबर छह टीम इंडिया के लिए एक चुनौती हो सकता है. क्योंकि यहां उन्हें केएस भरत और ईशान किशन में से किसी एक को चुनना है.
उन्होंने अपना फैसला सुनाते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि नंबर छह पर केएस भरत या ईशान किशन में से कोई होगा. वे भरत की बात कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने इस तरह के मैच पहले भी खेले हैं. तो शायद वे नंबर पर भरत के साथ ही जाएं.’
गावस्कर ने कहा कि भारत को तीन पेसर्स और दो स्पिनर्स के साथ उतरना चाहिए. गावस्कर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल को अपनी टीम में नहीं चुना.
उन्होंने कहा, ‘नंबर सात पर रविंद्र जडेजा खेलेंगे. अगर धूप खिली रही और मौसम अच्छा रहा तो मुझे लगता है कि जडेजा सात और अश्विन नंबर आठ पर खेलेंगे. 9,10,11 पर मोहम्द शमी, मोहम्मद सिराज और शायद शार्दुल ठाकुर खेलेंगे.’
सुनील गावस्कर की संभावित एकादश
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर