×

IPL 2025: प्लेऑफ के आगाज से पहले गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया किन दो टीमों के बीच होगा फाइनल मुकाबला

आईपीएल प्लेऑफ के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए दो टीमों के नाम बताए हैं जो फाइनल में पहुंच सकती है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - May 28, 2025 11:36 PM IST

Sunil Gavaskar Prediction For IPL Final: आईपीएल 2025 में कल से प्लेऑफ्स के मुकाबले शुरू होने वाले हैं. कल लीग का पहला क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. इन दोनों टीमों के बीच जंग के बाद 30 मई को आईपीएल का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा जिसमें मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे.

आईपीएल प्लेऑफ की शुरुआत से पहले क्रिकेट दिग्गज अभी से फाइनल में किन दो टीमों के बीच मुकाबला होगा इसकी भविष्यवाणी करना शुरू कर चुके हैं. इसी लिस्ट में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का भी नाम है. गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि किन दो टीमों के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला होगा.

गावस्कर ने फाइनल को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर हाल ही में स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत करते हुए नजर आए. इस बातचीत में उनसे आईपीएल फाइनल के लिए भविष्यवाणी करने को कहा गया. इस सवाल का जवाब गावस्कर ने काफी शानदार तरीके से दिया. गावस्कर ने कहा, ‘मेरे अनुसार इस बार उन टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा जिन्होंने आज तक आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है.’

गावस्कर का यह बयान आते ही फैंस समझ गए कि उन्होंने फाइनल के लिए पंजाब किंग्स और आरसीबी का चयन किया है. क्योंकि इन दोनों टीमों ने आईपीएल के आगाज से लेकर अब तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. इन दो टीमों के अलावा प्लेऑफ में पहुंची मुंबई की टीम 5 बार तो गुजरात 1 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है.

TRENDING NOW

गावस्कर की भविष्यवाणी कैसे हो सकती है सच?

सुनील गावस्कर की यह भविष्यवाणी सच हो सकती है. दरअसल, पंजाब और आरसीबी के बीच कल पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाना है. इस मैच को जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं जो टीम हारेगी वह एलिमिनेटर 2 में पहुंचेगी. जहां उनका सामना पहले एलिमिनेटर के विनर से होगा. ऐसे में पंजाब या आरसीबी दोनों में से कोई भी टीम अगर मुकाबला हार भी जाती है तो भी उनके पास एलिमिनेटर 2 में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचने का मौका होगा. ऐसे में गावस्कर की भविष्यवाणी सच हो सकते है और पंजाब और आरसीबी की टीम फाइनल में एक दूसरे से मुकाबला करते हुए नजर आ सकते हैं.