×

ENG vs IND: गावस्कर के कहने पर ऋषभ पंत ने नहीं किया समरसॉल्ट, अब महान बल्लेबाज ने क्या कहा

ऋषभ पंत मैदान पर हों और रोमांच न हो ऐसा नहीं हो सकता. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भी सेंचुरी लगा दी. और जब बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने अपना शतक पूरा किया तो स्टेडियम की बालकनी में खड़े होकर सुनील गावस्कर भी खुशी मना रहे थे. गावस्कर ने...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 24, 2025 8:24 AM IST

ऋषभ पंत मैदान पर हों और रोमांच न हो ऐसा नहीं हो सकता. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भी सेंचुरी लगा दी. और जब बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने अपना शतक पूरा किया तो स्टेडियम की बालकनी में खड़े होकर सुनील गावस्कर भी खुशी मना रहे थे. गावस्कर ने पंत से उनका ट्रेडमार्क समरसॉल्ट सेलिब्रेशन करने का इशारा किया. मैच के चौथे दिन पंत ने 118 रन की पारी खेली. पंत अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सेंचुरी लगाई हो.

पंत ने जैसे ही एक रन के साथ अपना शतक पूरा किया तो दर्शक बेसब्री से उनके सेलिब्रेशन के अनोखे अंदाज का इंतजार कर रहे थे. वैसा ही समरसॉल्ट जो उन्होंने पहली पारी में किया था.

जब गावस्कर ने विकेटकीपर बल्लेबाज से समरसॉल्ट अंदाज में सेलिब्रेशन को कहा तो इस विकेटकीपर ने ‘बाद में…’ का इशारा किया.

आधिकारिक प्रसारणकर्ता सोनी स्पोर्टस पर पंत के बारे में बात करते हुए गावस्कर ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर कहा, ‘बहुत-बहुत खुश हूं. मैं सच कहूं तो जब भी कोई भारतीय अच्छा करता है तो मुझे बहुत खुशी होती है. आप क्रिकेट को लेकर भारत में जो जुनून है उसे जानते ही हैं. कैसे हर कोई, हर परिवार, में कम-से-कम एक सदस्य, जरूरी नहीं कि यह पूरा परिवार हो, लेकिन कम-से-कम एक सदस्य इस खेल को जरूर फॉलो करता है. और इस तरह अगर आप अच्छा करते हैं, अगर भारत अच्छा करता है, तो हर परिवार तक खुशी पहुंचती है. तो यह एक बहुत अच्छी भावना है. तो, ऐसे में एक युवा खिलाड़ी का इस तरह से वापसी करना. मेरा मतलब है कि आप देखिए कि उस दुर्घटना में उनके साथ क्या हुआ था.’

माइकल वॉन ने कहा, ‘क्या आप समझा सकते हैं कि वह सेलिब्रेशन कैसा है? क्या आप जानते हैं कि वह क्या है? मैं भी उस कलाबाजी का इंतजार कर रहा था. मैं कॉमेंट्री में थोड़ा निराश हुआ था जब उनसे वह सेलिब्रेशन नहीं किया. जितना मैं ऋषभ पंत को जानता हूं वह हमेशा अपने सेलिब्रेशन को बेहतर करने की कोशिश करता रहता है. लेकिन मुझे लगता है कि आपका सेलिब्रेशन वहां देखने वाला था.’

TRENDING NOW

वॉन को जवाब देते हुए गावस्कर ने कहा, ‘नहीं… सच में मैं काफी खुश था. मुझे लगता है कि उसका सेलिब्रेशन असल में ऊपर ईश्वर को शुक्रिया अदा करना था. उसकी आंखों में कुछ था. उसने हमें इशारों में बता दिया था.’