×

तैजुल और मिराज की स्पिन जोड़ी से प्रभावित हैं सलाहकार सुनील जोशी

हाल में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में तैजुल ने शानदार गेंदबाजी की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 16, 2018 4:32 PM IST

स्पिन सलाहकार सुनील जोशी बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के मौजूदा स्पिन गेंदबाजों से बेहद प्रभावित हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर जोशी ने बाएं हाथ के बांग्‍लादेशी स्पिनर तैजुल इस्‍लाम और ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज की जोड़ी की जमकर तारीफ की। जोशी का कहना है कि तैजुल और मिराज की स्पिन गेंदबाजी देख बांग्‍लादेश के युवा प्रेरित होंगे।

वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक सुनील जोशी ने कहा, ‘ इस समय कई स्पिनर हैं जो बांग्‍लादेश के पथप्रदर्शक बन सकते हैं। हमारा स्पिन को लेकर अपना एक व्‍यवस्थित प्‍लान है। हमने इस सिलसिले में बोर्ड को प्रस्‍ताव दिया है ताकि हम रिस्‍ट और चाइनामैन गेंदबाज निकाल सकें। मैं चटगांव गया और वहां पर कई स्पिनर देखे।’

हाल में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में तैजुल ने शानदार गेंदबाजी की थी। 1-1 से ड्रॉ रहे इस टेस्‍ट मैच में उन्‍हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था। उन्‍होंने दो मैचों की सीरीज में 18 विकेट लिए थे। तीन बार उन्‍होंने एक पारी में 5 विकेट लिए थे।

भारत की ओर से 15 टेस्‍ट मैचों में 41 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी ने ये स्‍वीकार किया है कि अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब की अनुपस्थिति में अन्‍य पर जिम्‍मेदारी काफी बढ़ गई है।

TRENDING NOW

बकौल सुनील जोशी, ‘ आपको तैजुल की सराहना इसलिए नहीं करनी होगी कि उन्‍होंने विकेट लिए हैं बल्कि इसलिए कि उन्‍होंने जिस तरह से खुद को मानसिक रूप से तैयार किया है वो काबिलेतारीफ है। शाकिब की अनुपस्थिति में जिम्‍मेदारी अब तैजुल और मिराज के कंधों पर आ गई है। टेस्‍ट क्रिकेट में आपको वापसी कर विकेट लेनी होती है।’