×

0,0,0... सुनील नारायण के लिए अनलकी रहा है अहमदाबाद का मैदान, केकेआर के लिए चिंता की बात

सुनील नारायण ने यूं तो बल्ले से खूब अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन इस मैदान पर उनका बल्ला शांत ही रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 21, 2024 2:14 PM IST

केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नारायण का बल्ला इस साल आईपीएल में खूब बोला है. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वॉलिफायर 1 से पहले केकेआर के लिए बड़ी चिंता की बात सामने आई है. आज का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा. और सुनील नारायण इस मैदान पर अभी तक खाता नहीं खोल पाए हैं. तीन मैचों में तीनों बार वह जीरो पर आउट हुए हैं.

इस सीजन में नारायण ने केकेआर के लिए 12 पारियों में 461 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 182.93 का है. और बल्लेबाजी औसत भी 38.41 का रहा है. नारायण ने इस सीजन में एक सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

लेकिन अहमदाबाद के मैदान पर नारायण का जो रिकॉर्ड है वह परेशान करने वाला है. हालांकि राहत की एक बात यह है कि इन तीनों मौकों पर नारायण ने पारी का आगाज नहीं किया है. वह इन मौकों पर चौथे, पांचवें और सातवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे हैं.

नारायण ने गेंदबाजी में इस मैदान पर गेंदबाजी में चार मैचों में सात विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी रेट 7.44 का है जो उनके करियर इकॉनमी 6.73 से ज्यादा है.

TRENDING NOW

बात ध्यान देने की है कि साल 2017 में गौतम गंभीर ने ही सुनील नारायण को पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. उन्हें पावरप्ले का फायदा उठाने के लिए ओपनिंग करवाई गई थी. साल 2019 से 2023 तक नारायण दोबारा निचले क्रम में बल्लेबाजी करने लगे. यहां से उनका प्रदर्शन गिरने लगा. लेकिन, 2024 में गंभीर ने फिर नारायण से पारी का आगाज करवाया. और उनका बल्ला फिर खूब रन बटोर रहा है.