×

खिताबी मैच में हारने के बावजूद विलियमसन ने बनाया ये शानदार रिकॉर्ड

हैदराबाद ने 20 आवरों में 178/6 रन बनाए। चेन्‍नई ने दो विकेट खोकर ही इस लक्ष्‍य को बना दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - May 28, 2018 12:53 AM IST

आईपीएल 2018 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान केन विलियमसन ने पांच चौकों और दो छक्‍कों की मदद से 36 गेंद पर 47 रन की पारी खेली। तीसरे नंबर पर खेलने आए विलियमसन ने जल्‍द गिरे पहले विकेट के बाद पारी को संभाला। टीम के 101 के स्‍कोर पर वो कर्ण शर्मा की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्‍टंप आउट हुए। हालांकि उनकी टीम 178/6 के बड़े स्‍कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-final-chennai-super-kings-win-toss-opt-to-bowl-first-vs-sunrisers-hyderabad-716235″][/link-to-post]

पूरे किए 700 रन

अपनी इस पारी के दम केन विलियमसन ने आईपीएल में 700 रन भी पूरे किए। इस सीजन में उन्‍होंने 735 रन भी पूरे कर लिए हैं। वो एक सीजन में 700 प्‍लस रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं।

गेल, हसी को छोड़ा पीछे

TRENDING NOW

एक सीजन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने की बात की जाए तो इसमें सबसे उपर विराट कोहली है, जिन्‍होंने साल 2016 में 973 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर डेविड वार्नर का रिकॉर्ड है। जिन्‍होंने साल 2016 में ही 848 रन बनाए। इस फेहरिस्‍त में 735 रन के साथ अब तीसरा नाम केन विलियमसन का जुड़ गया है। विलियमसन ने क्रिस गेल और माइक हसी को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्‍थान पर पहुंचे। गेल ने साल 2012 में 733 रन बनाए थे। साल 2013 में हसी ने भी 733 रन बनाकर गेल की बराबरी की।