×

SRH vs DC: सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर, बारिश दिल्ली कैपिटल्स के लिए बनी वरदान

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. मैच रद्द होते ही हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - May 5, 2025 11:36 PM IST

SRH vs DC Rain Washout: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. इस मुकाबले के रद्द होते ही सनराइजर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया और टीम आईपीएल से बाहर हो गई है. हालांकि एक ओर सनराइजर्स की उम्मीदों को बारिश ने तोड़ दिया है तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह बरसात वरदान की तरह रही.

आज के मुकाबले में दिल्ली ने अपनी पारी में 20 ओवर में सात विकेट पर 133 रन बनाए हैं. और इसके बाद बारिश के चलते अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू नहीं हो पाई है. बारिश की वजह से मैच रद्द होने से कैसे दिल्ली कैपिटल्स को फायदा हुआ है आइए जानते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए वरदान बनी बारिश

दिल्ली कैपिटल्स के लिए बारिश वरदान की तरह रही. क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली की टीम ने सिर्फ 133 रन बनाए थे. सबका मानना यही था कि हैदराबाद इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी. अब मुकाबला रद्द होने के बाद दिल्ली को 1 अंक मिला है और टीम के 11 मुकाबले में 13 अंक हो गए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स को अब लीग में तीन मुकाबले खेलने हैं. टीम को 8 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ, 11 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ और 15 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उतरना है. दिल्ली को इन तीन में से कम से कम 2 मैच जीतने हैं तब जाकर कैपिटल्स 17 अंक तक पहुंच पाएगी जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सबसे जरूरी अंक हैं. हालांकि अगर दिल्ली की टीम आने वाले तीनों मैच जीत जाती है तो टीम के 19 अंक हो जाएंगे और वह टॉप-2 में रहते हुए प्लेऑफ में पहुंच सकती है.

TRENDING NOW

सनराइजर्स का प्लेऑफ खेलने का सपना टूटा

दूसरी ओर बारिश की वजह से मैच रद्द होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को भी 1 अंक मिले हैं. जिसके बाद टीम के 11 मैच में सिर्फ 7 अंक है. हैदराबाद को भी अभी तीन मैच खेलने हैं. हालांकि टीम अगर यह तीनों मैच जीत भी जाती है तब भी टीम 13 अंक तक ही पहुंच पाएगी. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह सीजन ज्यादा अच्छा नहीं गया है. ऐसे में टीम आखिरी के तीन मैच में जीत दर्ज कर अगले सीजन के लिए अपने अंदर भरपूर कॉन्फिडेंस भरना चाहेगी.