×

शाहिद अफरीदी के कहने पर रैना ने डिलीट किया ट्वीट, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- अब सब ठीक है

Suresh Raina ने वह ट्वीट डिलीट कर दिया जिसमें उन्होंने एक पाकिस्तानी पत्रकार के तंज का जवाब दिया था. शाहिद अफरीदी ने कहा अब सब ठीक हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 31, 2024 8:49 AM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) के साथ सोशल मीडिया की एक पोस्ट को लेकर हुए विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. अफरीदी ने कहा कि उन्होंने सुरेश रैना के साथ बात की है और इसके बाद बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पोस्ट हटाने पर सहमति जताई. यह विवाद तब शुरू हुआ था जब अफरीदी को टी20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एम्बेसेडर बनाए जान के बाद एक पाकिस्तानी पत्रकार ने रैना को टैग करते हुए निशाना साधा था. भारतीय बल्लेबाज ने भी इसका करारा जवाब दिया था.

रैना ने उस पत्रकार को याद दिलाया था कि उनके पास 2011 की वर्ल्ड कप ट्रॉफी है. इसके साथ ही उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में हुए सेमीफाइनल को भी याद दिलाया था. इस मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था.

पाकिस्तानी पत्रकार ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा- ‘आईसीस ने शाहिद अफरीदी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ब्रैंड एम्बेसेडर नियुक्त किया है. हेलो सुरेश रैना?’

इस पर रैना ने जवाब दिया, ‘मैं आईसीसी का एम्बेसेडर नहीं हूं लेकिन मेरे पास 2011 का वर्ल्ड कप नहीं है लेकिन मेरे घर पर 2011 का वर्ल्ड कप है. मोहाली का मैच याद है? उम्मीद है इससे तुम्हें कभी न भूलने वाल यादें याद आ गई होंगी.’

अपने यूट्यूब चैनल पर अफरीदी ने इसकी चर्चा की. अफरीदी ने बताया कि उनके जोर देने पर रैना ने एक्स पर अपना पोस्ट डिलीट कर दिया.

उन्होंने कहा, ‘कई बार ऐसा होता है. सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट देखने के बाद मैंने उनसे बात की. और छोटे भाई की तरह हालात समझाए. वह ट्वीट डिलीट करने को राजी हो गए. यह अब अच्छा है. ऐसी चीजें होती रहती हैं. महान लोग समझते हैं और अपनी गलतियां सुधार लेते हैं.’

TRENDING NOW

कैसे शुरू हुआ विवाद

पाकिस्तानी पत्रकार ने रैना को चिढ़ाना चाहा. इससे पहले रैना ने अफरीदी पर टिप्पणी की थी. आईपीएल के मैच के दौरान जब रैना से पूछा गया कि वह अपना रिटायरमेंट वापस लेंगे. इस पर उन्होंने कहा था कि वह रैना हैं अफरीदी नहीं. गौरतलब है कि अफरीदी ने संन्यास लेने का फैसला कई बार पलटा है.