×

ICC Rankings: सूर्य कुमार यादव आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर कायम, करियर का सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल किया

सूर्य कुमार यादव ने पिछले साल पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़कर टी-20 में टॉप रैंकिंग हासिल की थी. उन्होंने छह मैच में 239 रन बनाकर नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा किया था. 

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - February 1, 2023 2:57 PM IST

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग प्वाइंट्स के साथ आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं. सूर्य कुमार यादव 908 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं.

सूर्य कुमार यादव रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 47 रन की पारी खेलकर सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (910 रेटिंग प्वाइंट्स) तक पहुंचे थे, मगर लखनऊ में खेले गए टी-20 मैच में वह सिर्फ 26 रन बना सके और उन्हें दो रेटिंग प्वाइंट्स का नुकसान उठाना पड़ा. अहमदाबाद में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच खेला जाना है, जहां सूर्य कुमार यादव के पास अपनी रेटिंग को सुधारने का और मौका मिलेगा.

सूर्य कुमार यादव 910 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ भारत के टॉप बल्लेबाज बन चुके हैं. वह इंग्लैंड के डेविड मलान के करीब भी पहुंच चुके हैं. डेविड मलान के नाम 915 रेंटिंग प्वाइंट्स तक पहुंचने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. डेविड मलान साल 2020 में इस रेटिंग प्वाइंट्स तक पहुंचे थे. सूर्य कुमार यादव ऑल टाइम टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं.

सूर्य कुमार यादव ने पिछले साल पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़कर टी-20 में टॉप रैंकिंग हासिल की थी. उन्होंने छह मैच में 239 रन बनाकर नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा किया था.

TRENDING NOW

आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में इस बार कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है. एरोन फिंच एक स्थान के फायदे के साथ आठवें स्थान पर हैं, वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स आठवें से नौवें स्थान पर खिसक गए हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है.