×

नीदरलैंड्स के साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने लिया संन्यास, टी-20 विश्व कप से टीम के बाहर होने के बाद लिया फैसला

वह 2008 में पुरुष अंडर 19 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले थे जहां उन्होंने जोंटी रोड्स शैली में युवा विराट कोहली का बेहतरीन अंदाज में कैच लपका था.

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - June 17, 2024 7:05 PM IST

ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया). टी 20 विश्व कप में श्रीलंका के हाथों 83 रन की हार के साथ नीदरलैंड्स का टी-20 विश्व कप 2024 से अभियान समाप्त हो गया. नीदरलैंड्स की टीम के सुपर-8 से बाहर होते ही टीम के बल्लेबाज साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की.टी 20 विश्व कप में साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने चार पारियों में 98 रन बनाये और नीदरलैंड्स के शीर्ष स्कोरर रहे.

रॉयल डच क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बयान में यह जानकारी दी. साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 1988 में दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में जन्मे थे, उन्होंने नीदरलैंड्स के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 35 साल की उम्र में 2023 में किया था. वह 2008 में पुरुष अंडर 19 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले थे जहां उन्होंने जोंटी रोड्स शैली में युवा विराट कोहली का बेहतरीन अंदाज में कैच लपका था.

उस टूर्नामेंट के बाद साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 2008/09 से 2015/16 तक केप कोबरास का और वेस्टर्न प्रोविंस (2009/10 से 2016/17 तक ) का दक्षिण अफ्रीका घरेलू सर्किट में तीनों फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व किया था. जब नीदरलैंड्स ने भारत में पिछले वर्ष वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था तब साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट का चयन किया गया था, वह टूर्नामेंट में टीम के शीर्ष स्कोरर रहे, उन्होंने आठ पारियों में दो अर्धशतकों की मदद से 300 रन जुटाए.

TRENDING NOW

साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट का इंटरनेशनल करियर

साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 12 वनडे और 12 टी-20 मैच खेले. 12 वनडे मैच में उन्होंने दो अर्धशतक के साथ 385 रन बनाए. वहीं 12 टी-20 मैच में उन्होंने एक अर्धशतक के साथ 280 रन बनाए,