×

'दूसरे टेस्ट में रिषभ पंत की जगह मिले रिद्धिमान साहा को मौका'

एंटीगा टेस्‍ट के दौरान रिषभ पंत दोनों पारियों में फ्लॉप रहे थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 27, 2019 6:41 PM IST

भारत के महानतम विकेटकीपरों में से एक सैयद किरमानी का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रिषभ पंत की जगह रिद्धिमान साहा को मौका दिया जाना चाहिये।

पढ़ें:- रमेश पोवार बने इंडिया ए टीम के नए गेंदबाजी कोच

भारत के लिये 88 टेस्ट खेल चुके किरमानी का मानना है कि साहा चोटिल थे और उन्हें पंत के समान मौके मिलने चाहिये।एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने कहा ,‘‘ये अभी झूले में है लेकिन काफी प्रतिभाशाली है। उसे हालांकि काफी कुछ सीखना है। फील्ड पर यह सबसे कठिन पोजिशन होती है। हर कोई दस्तानें पहनकर विकेटकीपर नहीं बन सकता।’’

किरमानी ने कहा ,‘‘ साहा चोटिल हो गया था। उसे समान मौके मिलने चाहिये। उसे टीम में रखने का क्या फायदा जब उसे मौका ही नहीं देना है।’’

पढ़ें:- बुमराह ने टॉप 10 में बनाई जगह, स्‍टोक्‍स बने नंबर-2 ऑलराउंडर

TRENDING NOW

किरमानी ने कहा ,‘‘ हमें प्रदर्शन के आधार पर आकलन करना होगा। साहा घरेलू स्तर पर लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम में आये हैं लेकिन जब आप बाहर हैं तो कोई और आपकी जगह ले लेता है। अब हमें देखना होगा कि कौन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को संन्यास लेने से पहले युवाओं को तराशना होगा।