×

रिषभ और अमनदीप की धुंआधार पारी, छत्तीसगढ़ की रोमांचक जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 210 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में छत्तीसगढ़ ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 25, 2019 3:20 PM IST

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप डी के मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम ने रिषभ और अमनदीप खरे की धुंआधार पारी की बदौलत हरियाणा को 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने सुमित कुमार और चैतन्य विश्नोई की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 210 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में छत्तीसगढ़ ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की टीम ने की शुरुआत बेहद खराब रही थी। महज 2 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा था। टीम का दूसरा विकेट भी इसी स्कोर पर गिरा। एक रन के बाद टीम को तीसरा झटका लगा। पंकज राव और शाकीब अहमद ने छत्तीसगढ़ को सफलता दिलाई। शाकीब ने अपने ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर विकेट हासिल किया।

पढ़ें:- खलील अहमद का पांच विकेट बेकार, विदर्भ से हारा राजस्थान

इसके बाद चैतन्य विश्नोई ने पारी को संभाला और 44 गेंद पर 65 रन की पारी खेल डाली। उनको साथ मिला सुमित कुमार का जिन्होंने 29 गेंद पर 43 रन की पारी खेली। निचले क्रम में राहुल तेवतिया महज 19 गेंद पर तूफानी अर्धशतक जमाकर स्कोर 200 रन के पार पहुंचा दिया। हरियाणा के लिए चैतन्य ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए जबकि राहुल ने आतिशी 59 रन की नाबाद पारी खेली।

पढ़ें:- सुरेश रैना बने टी20 में 8 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय

TRENDING NOW

छत्तीसगढ़ के लिए रिषभ तिवारी ने 32 गेंद पर 62 रन बनाए जबकि अमनदीप खरे ने 32 गेंद पर 60 रन बनाए। इन दोनों के अलावा अमनदीप की पारी ने हरियाणा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जब अमनदीप का विकेट गिरा तब मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर था। टीम को जीत के लिए 3 रन की जरूरत थी और उसके तीन गेंद ही शेष थे। विशाल कुशवाह और शिवेंद्र सिंह ने टीम को जीत दिलाकर इस हाई स्कोरिंग मुकाबले को अपने नाम किया।