×

रैना बने टी20 में 8 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय, जीता उत्तर प्रदेश

रैना ने सोमवार को पुडुचेरी के खिलाफ 12 रन बनाए और टी20 क्रिकेट में 8 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 25, 2019 12:55 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे टी20 के माहिर बल्लेबाज सुरेश रैना ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खास उपलब्धि हासिल की है। रैना ने सोमवार को पुडुचेरी के खिलाफ 12 रन बनाए और टी20 क्रिकेट में 8 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सोमवार को राउंड 4 में ग्रुप ई के मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने पुडुचेरी की टीम को 77 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में पुडुचेरी 6 विकेट पर 102 रन ही बना पाई।

पढ़ें:-बड़ौदा को 7 विकेट से हराकर सर्विसेज अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंची

इस मैच के दौरान सुरेश रैना टी20 क्रिकेट में 8 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। रैना ने इस मैच में 18 गेंद पर 12 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने एक चौका लगाया।

प्रियम गर्ग ने 30 गेंद पर शानदार 54 रन की पारी खेली और टीम को 179 रन के स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। प्रियम ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 6 चौके लगाए जबकि एक छक्का भी जमाया।

सुरेश रैना बने 8 हजारी

उत्तर प्रदेश के धुरंधर अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने टी20 क्रिकेट में एक खास कीर्तिमान हासिल किया। वह भारत की तरफ से इस फॉर्मेट में 8 हजारी बने। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है उन्होंने 12 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।

न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम 9922 रन से साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड 8838 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। सुरेश रैना पाकिस्तान के शोएब मलिक, डेविड वार्नर के बाद छठे नंबर पर हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

TRENDING NOW

खिलाड़ी रन मैच औसत
क्रिस गेल 12298 369 39.16
ब्रैंडन मैक्कुलम 9922 370 29.97
कीरोन पोलार्ड 8838 451 29.85
शोएब मलिक 8603 340 36.60
डेविड वार्नर 8111 259 35.26
सुरेश रैना 8001 300 —-
विराट कोहली 7833 251 40.79
एरोन फिंच 7827 252 35.57
ड्वेन स्मिथ 7799 331 26.52
रोहित शर्मा 7795 299 32.34

रैना का यह 300वां टी20 मुकाबला था जिसमें उन्होंने यह खास कीर्तिमान स्थापित किया। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारत की तरफ से 300वां टी20 मैच खेलने वाले रैना दूसरे भारतीय बने। धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना 300वां टी20 मुकाबला खेला था।